Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम विभाग का अनुमान, पारा पहुंचेगा 40 डिग्री पार


Uttarakhand Weather Update: Rainfall Prediction: Temperature Exceeding 40 Degree:

उत्तराखंड का मौसम इस साल कुछ अतरंगा ही रहा है। पहाड़ों में बारिश के कारण लोगों को राहत मिली थी। वहीं पहाड़ों में हुई बारिश के बाद मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन बारिश के बाद फिर से तेज और कड़क धूप के कारण लोगों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा। पहाड़ों में हुई अच्छी बारिश के बाद भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस महीने तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है। (Uttarakhand Rainfall Prediction)

40 डिग्री पहुंचेगा पारा

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 28-29 मई को अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज़्यादा भी पहुँच सकता है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बादल छाए रहने और रिमझिम बारिश होने के भी आसार हैं। इन जिलों के अलावा आस-पास के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए भी यही संभावना जताई गई है। लेकिन मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का प्रकोप बना रहेगा और मौसम के भी शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है। कुमाऊं में कहीं-कहीं पर कुछ-कुछ देर के लिए हो रही बारिश के बाद दोबारा धुप देखने को मिल रही है। वहीं देहरादून में भी धूप और बादलों के आने-जाने से मौसम असंतुलित ही बना हुआ है। (Temperature Exceeding 40 Degrees)

धूप के कारण अस्पतालों के लगाने पड़ रहे चक्कर

इसी बीच पर्वतीय क्षेत्रों में घूमने और छुट्टी मनाने आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। साथ ही लोगों द्वारा गर्मी से बचने के लिए वाटर पार्क्स और झरनों का भी रुख किया जा रहा है। तेज धुप के कारण लोगों की त्वचा पर भी इसका असर पड़ रहा है। त्वचा के काले होने, लाल रैशेज होने और खुजली के कारण अब तक 10% मरीज अस्पताल में इलाज के लिए जा चुके हैं। (Uttarakhand Sun Burn Cases)

मौसम का हाल

बता दें कि गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 24.0 और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 26.06 और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रहा। (Uttarakhand Weather)

To Top