Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट


Weather Department Uttarakhand: Rainfall Prediction: Temperature Drop:

अप्रैल के महीने में ही प्रतीत हो रही गर्मी सभी प्रदेशवासियों के लिए किसी परेशानी से कम नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में भले तापमान में बढ़ोतरी उस हद तक महसूस नहीं की जा सकती लेकिन मैदानी क्षेत्रों में तापमान में अंतर साफ़ तौर पर महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग के इस अनुमान के तहत जल्द ही पूरे प्रदेश में गर्मी से राहत मिल सकती है। जी हाँ, मौसम विभाग के अनुसार जिला उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। बीते कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में आए परिवर्तन को सभी ने महसूस किया है। यहाँ तक की राजधानी देहरादून के तापमान में सामान्य से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है।

Join-WhatsApp-Group

जिला नैनीताल की बात करें तो पंतनगर का अधिकतम तापमान 36.6 और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं देहरादून का अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा। साथ ही नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के बढ़ते तापमान के बीच वनाग्नि भी चिंता का विषय बनी हुई है। बता दें कि उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग की अब तक 400 से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वनाग्नि की चपेट में अब तक उत्तराखंड के 44 जंगल आ चुके हैं। इनमें से 20 जंगल गढ़वाल के और 24 जंगल कुमाऊं के शामिल हैं।

मौसम विभाग द्वारा लगाए गए बारिश के अनुमान के अनुसार तापमान में गिरावट और वनाग्नि में नियंत्रण पाने में आसानी होगी। हालांकि तेज़ हवाओं का सिलसिला जारी है और देर-सवेर बादल भी तेज़ धुप से बचाव कर रहे हैं। बादल और हवा गर्मी का ठोस बचाव नहीं हैं इसलिए इनसे मिलने वाली राहत भी क्षणिक होती है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो कुछ घंटों की जगह कुछ दिनों के लिए गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।

To Top