देहरादून: एक तरफ जहां महामारी की भार लोगों पर पड़ रहा है। हम आपके लिए लेकर आए हैं एक अच्छी खबर। जिन युवाओं को नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी की तलाश थी, उनके लिए वाकई अहम खबर है। दरअसल उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (UKMSSB) ने प्रदेश के लिए भर्तियां निकाली हैं।
बोर्ड द्वारा राजकीय नर्सिंग ट्यूटर के 40 खाली पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन 5 अप्रैल को जारी किया गया था। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि अब नजदीक आ रही है। बता दें कि 5 मई 2021 तक इच्छुक अभ्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है। वेबसाइट पर विजिट करके कटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: डॉक्टर नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जोशीमठ में ग्लेशियर फटने की खबर, पुलिस ने जारी किया संदेश
महत्वपूर्ण जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट – https://ukmssb.org/
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तिथि – 6 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 5 मई 2021 (रात 11:59:59 तक)
नर्सिंग ट्यूटर की कुल रिक्तियां – 40 पद
यह भी पढ़ें: सरकार का ऐलान, उत्तराखंड में 50 लाख युवाओं को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
भर्ती के लिए योग्यता
- शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग/एम.एससी की होनी चाहिए
2. आयु सीमा – 22 से 42 वर्ष
चयन मानदंड उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के तहत किया जाना है। तय तिथि से पहले आवेदन करना ज़रूरी है। साथ ही ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कि नौकरी में वेतनमान 44900 रुपए से 14200 रुपए के बीच रहेगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया लेकिन 49 ने तोड़ा दम
यह भी पढ़ें: रोचक: पहले वैक्सीन चुराई फिर उन्हें वापस कर गया चोर, नोट में लिखा Sorry