देहरादूनः कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन किया गया। लॉकडाउन के कुछ नियम बनाए गए हैं लेकिन लोग इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।ऐसा ही कुछ देखने को मिला देहरादून में। जहां जिला चिकित्सालय में कोरोना से सुरक्षा के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। न तो सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं।
उत्तराखंड में किराया न देने पर मकान मालिक ने छात्राओं को बनाया बंधक
बता दें की जिला अस्पताल में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा। इतना ही नही मरीज-तीमारदार बिना मास्क के अस्पताल में घूम रहे हैं। जब अपर जिलाधिकारी अरविंद पाण्डेय अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो लोगों को नियमों की अनदेखी करते हुए देखा। इस पर उनके साथ मौजूद नायब तहसीलदार जसपाल राणा ने 21 लोग का चालान किया। और साथ ही उन्हें मास्क भी दिए गए। इस दौरान एडीएम ने चिकित्सकों के कक्षों का भी निरीक्षण किया।और उन्होने एक कक्ष में छह-छह मरीज मौजूद मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को व्यवस्था में तुरंत सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि शारीरिक दूरी का पालन और मास्क की अनिवार्यता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल की उपस्थिति पंजिका भी जांची।