Uttarakhand News

आपकी गलती से मालामाल हो गई उत्तराखंड पुलिस, चालान से कमाए 37.89 करोड़


नैनीताल: साल 2022 में उत्तराखंड पुलिस ने लाखों वाहनों का चालान कर करोड़ों रुपए की कमाई कर डाली। दरअसल पुलिस ने कुल 6.92 लाख गाड़ियों का चालान किया। पूरे साल में इतने चालान करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने 37.89 करोड रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इसका खुलासा अब काशीपुर के व्यक्ति द्वारा सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीपुर के रहने वाले सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के लोक सूचना अधिकारी से साल 2022 में पुलिस द्वारा किए गए वाहन चलान तथा उनके सापेक्ष वसूले गए जुर्माने की जानकारी मांगनी चाही, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से जवाब भी दे दिया गया है।

Join-WhatsApp-Group

सूचना अधिकार के क्रम में मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक (कार्मिक) शाहजहां जावेद खान और पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात , उत्तराखंड मुख्तार हुसैन ने सूचना उपलब्ध करा दी है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे साल में कुल 6.9 दो लाख वाहनों के चालान हुए। इनमें पुलिस द्वारा 5.87 लाख तो सीपीयू की चार जिलों की यूनिट द्वारा 1.05 लाख चालान किए गए।

ये रहे आंकड़े

देहरादून सीपीयू (36,000 चालान = 1, 08, 99, 000 जुर्माना); अन्य पुलिस (1, 34, 500 चालान = 10 करोड़ 26 लाख जुर्माना)

ऊधमसिंह नगर सीपीयू (29,400 चालान = 93,45,000 रुपए) अन्य पुलिस ( 1,01,800 = सात करोड़ जुर्माना)

नैनीताल (60, 400 चालान = 3.41 करोड़ जुर्माना)
अल्मोड़ा (18, 900 चालान = 1.24 करोड़ जुर्माना)
बागेश्वर (14, 200 चालान = 67 लाख रुपए)
पिथौरागढ़ (25, 300 चालान = 97 लाख रुपए)
चम्पावत (15, 900 चालान = 81 लाख जुर्माना)

To Top