देहरादून: कोरोना संक्रमण भले ही लोगों में डर का प्रसार कर रहा है। मगर उम्मीद वैक्सीनेश अभियान से काफी ज्यादा बंधी हुई है। एक बार फिर पिछले साल की तरह ही कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। मगर पिछली बार से सबसे बड़ा अंतर यही है कि इस बार कोरोना की दवाई भारत के पास मौजूद है।
उत्तराखंड में भी वैक्सीनेशन लगातार जारी है। इस बार प्रदेश में रिकॉर्ड ही टूट गया। उत्तराखंड में सोमवार को 54 हज़ार 386 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। बता दें कि यह एक दिन में प्रदेश में टीकाकरण का अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:शासन का बड़ा फैसला, 24 IAS और 4 PCS अधिकारियों के किए तबादले
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले बढ़ा रहे हैं चिंता,उत्तराखंड में फिर सामने आए रिकॉर्ड केस
16 जनवरी से देशभर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन अब रफ्तार पकड़ रहा है। एक अप्रैल से 45 साल की उम्र के ऊपर के सभी लोगों को टीका लगना शुरू हो गया है। जिसके बाद से नतीजे बेहतर दिखने लगे हैं।
प्रदेश के हर इलाके में हर शहर, गांव में कोरोना टीकाकरण को लेकर गज़ब का उत्साह है। महामारी को हराने के लिए वैक्सीनेशन सबसे ज़रूरी है। उत्तराखंड वासी बिल्कुल भी इस बीमारी को आगे बढ़ने देने के मूड में नही हैं। खास बुजुर्ग टीका लगवाने में सबसे आगे दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगलों की आग बनी यात्रियों की परेशानी का कारण, कैंसल हुई दिल्ली की फ्लाइट
टीकाकरण केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। सोमवार को भी प्रदेश के वैक्सीनेशन सेंटरों पर लंबी लंबी कतारें देखी गईं। स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत और लोगों के उत्साह के चलते उत्तराखंड ने एक दिन में सर्वाधिक टीके लगा कर अपने आप में ही एक नया और कमाल का रिकॉर्ड बना लिया है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के 53 हजार 370, 672 फ्रंटलाइन वर्कर और 344 स्वास्थ्य कर्मियों को भी वैक्सीन की डोज़ दी गई। बता दें कि राज्य में अब तक एक लाख 45 हजार 289 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, पांच लाख 80 हजार 56 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे दोस्तों की खुशियां मातम में बदली, रास्ते में एक युवक की मौत
यह भी पढ़ें: अरे गज़ब, मां बेटी को ढेरों शुभकामनाएं, एक साथ दोनों की लगी सरकारी नौकरी