National News

अरे गज़ब, मां बेटी को ढेरों शुभकामनाएं, एक साथ दोनों की लगी सरकारी नौकरी

हमीरपुर|हिमाचल प्रदेश: देश की महिलाएं ज़माने की बढ़ती गति के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं। प्रतिभाओं की खान हिंदुस्तान में महिलाएं अपनी मेहनत से सफलता के नए आयाम हासिल कर रही हैं। एक छोटे से गांव की मां-बेटी ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। दोनों ने एक साथ सरकारी नौकरी पाने में सफलता प्राप्त की है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की नारा पंचायत गांव की मां-बेटी ने अपना नाम समाचारों की सुर्खियों में दर्ज करवा दिया है। रीता नाम की महिला की नियुक्ति शिक्षा विभाग में टीजीटी आर्ट्स के तौर पर हुई है, तो वहीं उनकी बेटी शिवानी चौहान का चयन आइटीबीपी में हुआ है। जिसके बाद पूरे इलाके में जश्न का माहौल है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के साथ बढ़ा लॉकडाउन का डर,महानगरों से उत्तराखंड वापस लौटने लगे हैं प्रवासी

यह भी पढ़ें: बिना मास्क वालों की जेब ढ़ीली,एक दिन में उत्तराखंड पुलिस ने वसूला 2.29 लाख रुपए का जुर्माना

आइटीबीपी में चुनी गई बेटी शिवानी चौहान फिलहाल बीएड के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने बीएससी की है। यह उपलब्धि बड़ी इसलिए बन जाती है क्योंकि प्रदेश से सामान्य वर्ग के लिए केवल एक ही पद रिक्त था। इसी एक पद पर शिवानी की तैनाती हुई है।

आपको बता दें कि शिवानी ने अपनी शुरुआती शिक्षा आकाश मॉडल स्कूल से की। जिसके बाद की शिक्षा उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोल्ड और बीएससी राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से पूरी की है। वहीं इस सफलता के बाद परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में वाट्सएप ने बचाई युवती की जिंदगी, चार बच्चों के बाप की खोली पोल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कंटेनमेंट जोन बढ़े और रिकवरी दर गिरी

एक ही घर के दो लोगों का एक साथ सरकारी नौकरी में निकल जाना वाकई किसी सपने के पूरा हो जाने से कम नहीं है। इस मौके पर मां रीता कुमारी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि लग कर मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं है।

इस सफलता पर शिवानी ने अपने दादा को याद किया। उन्होंने कहा कि परिवार में दादा सेना से थे। जिनको देख कर इस ओर जाने का मौका मिला। अब गांव में लोग एक घर में दो महिलाओं की कामयाबी से खुश हैं और परिवार भी खुशियां मना रहा है। लोग उन दोनों की इस कामयाबी पर परिवार को लगातार बधाईयां दे रहे है।

यह भी पढ़ें: देहरादून और हरिद्वार में बिगड़ रहे हैं हालात, रविवार को उत्तराखंड में 550 कोरोना केस मिले

यह भी पढ़ें: चुनावी हवा को भाजपा की ओर करने वेस्ट बंगाल पहुंचे स्टार प्रचारक सतपाल महाराज

To Top
Ad