कोरोना वायरस से उत्तराखंड की जनता को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा उठाया है। उत्तराखंड पुलिस ने सबसे ज्यादा चौकासी उत्तर प्रदेश की सीमाओं में बढ़ाई है। पिछले दिनों कई लोग गैरकानूनी तरीके राज्य में घुसने का प्रयास करते पकड़े गए है। इसे देखते हुए काशीपुर पुलिस ने यूपी से जुड़ी दोनों सीमाओं को सील कर दिया है।
पुलिस ने ठाकुरद्वारा से काशीपुर आने वाले ओर काशीपुर से ठाकुरद्वारा जाने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही रोका और वापस भेजा। पुलिस की सख्ताई इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने बैंक जाने वाले और होम गार्ड्स को भी राज्य के अंदर घुसने नहीं दिया। इस बारे में एसपी राजेश भट्ट का कहना है कि काशीपुर से लगने वाली यूपी की सूर्या चौकी और पेगा चौकी को पूरी तरह से सील है। दोनों राज्यों के लोगों को एक ही जगह रहने की अपील की जा रही है। आने वाले वाहनों को वापस किया जा रहा है।
पुलिस के इस एक्शन के पीछे की वजह है जमाती। जिले में 4 जमातियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई है। एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा ने कहा कि अब किसी को न आने दिया जाए। उन्होंने बॉर्डर पर दूध और सब्जी विक्रेताओं की एंट्री पर भी रोक लगा दी है। केवल आपात सेवाओं के लिए ही एंट्री मिलेगी।
जमातियों की बढ़ती संख्या अब चिंता का विषय बन गया है। लोगों की आवाजाही रोकने का कदम वक्त की मांग है। हम उन लोगों को खतरे में नहीं डाल सकते जो जिले में सुरक्षित हैं। उत्तराखंड में 3 अप्रैल की रात तक कोरोना वायरस के 16 मामले सामने आ गए हैं। लगातार बढ़ती संख्या सभी के लिए चिंता विषय बन गई है।