उत्तराखंड में जैसे ही लगता है कि हालात कंट्रोल में हैं वैसे ही कोरोना वायरस का मामला सामने आ जाता है। शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। ये सभी मामले ऊधमसिंह नगर जिले के हैं, यहां अब कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या अब 67 हो गई है और इनमें से कुल 46 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। उत्तराखंड में एक हफ्ते पहले कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। ऋषिकेश एम्स में भर्ती महिला की मौत हो गई थी जो नैनीताल जिले की रहने वाली थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार की दोपहर 2:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में चार नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आज 217 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 280 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01 देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 34 हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08 नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10 पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01 उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 13 बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00 रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00 उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00