Uttarakhand News

पहाड़ को है अपने बेटे पर गर्व, पिथौरागढ़ से निकलकर बना बेंगलूरू का पुलिस कमिश्नर

पहाड़ को है अपने बेटे पर गर्व, पिथौरागढ़ से निकलकर बना बेंगलूरू का पुलिस कमिश्नर

पिथौरागढ़ः उत्तराखंडियों का जवाब नही….उत्तराखंड एक ऐसा राज्य जो वीरों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है। हमेशा से ही उत्तराखंडियों का देश-विदेश बोल बाला रहा है। अपने हुनर के दम पर यहां के लोगों ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया है। कई ऐसे उत्तराखंडी हैं जो देश के बहुत बड़े पद संभाले हुए है। ऐसा कोई भी क्षेत्र नही है जहां उत्तराखंडियों ने अपना लोहा न मनवाया हो। और अब उत्तराखंड एक बार फिर से अपने एक बेटे की कामयाबी के वजह से गर्व महसूस कर रहा है। हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ के आईपीएस कमल पंत की। पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग विकासखंड हपखेत निवासी कमल पंत बेंगलूरू में पुलिस कमिश्नर बन गए हैं। पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है।

बता दें कि कमल पंत को बेंगलूरू की कानून व्यवस्था की कमान मिली है। वो बंगलूरू के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। कमल पंत 1990 बैच कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गुलबर्गा में एक परिवीक्षाधीन एएसपी के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने शिवमोगा भैरवपति के एसएसपी के रूप में काम किया। उन्होंने शिमोगा और मैंगलोर में एसपी के तौर पर भी जिम्मेदारी निभाई। आईपीएस कमल पंत सेंट्रल जोन में आईजीपी के पद पर भी रह चुके हैं। आईपीएस कमल पंत को बेंगलूरू का पुलिस कमिश्नर बनाए जाने पर उनके गां में खुशी का माहौल हैै। उनके गांव के लोगों का कहना है कि कैसे पहाड़ से निकलकर उन्होने देश की सुरक्षा के लिए लगातार काम किया और आज उन्हें एक इतनी बढ़ी जिम्मेदारी दी गई है।

To Top