Nainital-Haldwani News

काशीपुर में लॉकडाउन बढ़ा, रामनगर पुलिस ने सील किया बॉर्डर


कोरोना को देखते हुए काशीपुर क्षेत्र में एहतियातन 17 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। 17 जुलाई की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। कोरोना मरीजों के बढ़ने के कारण प्रशासन ने पिछले दिनों 11 से 14 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया था। मंगलवार को लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक तहसील में हुई। बैठक के बाद च्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिघल ने बताया कि काशीपुर में कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा 17 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। काशीपुर से सटे रामनगर प्रशासन भी मुस्तैद है। और इसके लिए पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है।

प्रशासन ने काशीपुर-रामनगर सीमा को सील कर दिया है। रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी की मानें तो काशीपुर में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने हल्दुआ के पास काशीपुर सीमा को सील करने का निर्णय लिया है। शहर के काशीपुर के लिए काफा आवाजाही होती है। अब कोई भी व्यक्ति काशीपुर से बिना पास के रामनगर में एंट्री नहीं कर पायेगा। बिना पास के रामनगर में प्रवेश करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बता दें कि काशीपुर में सर्दी,जुखाम और बुखार वालों की भी कोरोना जांच होगी।

Join-WhatsApp-Group
To Top