Uttarakhand News

पाकिस्तान से आया टिड्डी दल उत्तराखंड में मचा सकता है आतंक,अलर्ट जारी


पाकिस्तान से आया टिड्डी दल उत्तराखंड में मचा सकता है आतंक,अलर्ट जारी

जहां एक और पूरा देश कोरोना माहामारी से जंग लड़ रहा हैं वहीं देश पर एक और बड़ी मुसीबत आन पड़ी है। टिड्डी दल ने कई राज्यों में आतंक मचा रखा है। टिड्डी दल राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र आ चुकें हैं। इस बार इनका आकार काफी बड़ा है। टिड़्डी दल के वजह से उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा ने अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में टिड्डियों के हमले के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका में ज्यादा बारिश के कारण टिड्डियों ने बड़ी संख्या में पैदा हुई। ऐसा माना जा रहा है कि भारत में पहुंचने से पहले टिड्डी दल में बलूचिस्तान, पाकिस्तान और ईरान में प्रजनन के वजह से और बढ़ोतरी हुई।

Join-WhatsApp-Group

कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को जो टिड्डी दल जयपुर शहर के ऊपर से गुजरा है वह करीब 3 किलोमीटर लम्बा और करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर चौड़ा था। और उत्तराखंड के कई जिलों में टिड्डी दल के खतरे का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए राज्य सरकार बचाव के इंतजाम करने में जुटी है।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागीय अधिकारियों को अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कीटों के समूह ने खेतों में भारी तबाही मचाई। यूपी ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी किया है। इनमें सहारनपुर जिला भी शामिल है, ये जिला क्योंकि उत्तराखंड से सटा हुआ है तो इसलिए उत्तराखंड में टिड्डी दल अपना आतंक मचा सकते हैं। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि अभी तक राज्य में टिड्डी दलों के आने की बात सामने नहीं आई है। लेकिन यहां आने की संभावना के मद्देनजर हर सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं।

टड्डियों का झुंड आगरा और हमीरपुर के करीब आ पहुंचा है। बुधवार देर शाम तक हमीरपुर के बेतवा नदी के तट पर हरियाली के चलते इनके रुकने की आशंका को देखते हुए हमीरपुर में हाई अलर्ट घोषित किया गया था। हमीरपुर से कानपुर देहात और फिर उन्नाव के रास्ते इनके लखनऊ में प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही है। इसके चलते सभी को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को भी कई छोटे टिड्डी दल झांसी की ओर उड़ते देखे गए। एक छोटा दल सोनभद्र तक पहुंच गया। उत्तर प्रदेश राज्य कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार झांसी जिले की मोठ व गरौठा तहसील क्षेत्र में टिड्डियों ने हमला किया लेकिन उनकी संख्या कम थी। जिसके चलते ज्यादा नुकसान नही हुआ। अगर टिड्डी दल उत्तराखंड तक पहुंच गया तो लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचेगै।

To Top