Uttarakhand News

आपकों हमारा सैल्यूट कोरोना वॉरियर्स,उत्तराखंड में 1500 मरीज रिकवर


उत्तराखंड में कुछ देर पहले दिन का दूसरा बुलेटिन जारी हुआ। इस बार 20 नए मरीज सामने आए है जबकि दोपहर जारी हुए बुलेटिन में 23 कोरोना संक्रमित पाए गए थे।  जिसके बाद मरीजों की संख्या 2344 तक पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 1500 स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 816 एक्टिव मरीज उत्तराखंड राज्य में हैं। रविवार को आए 43 नए मामलों में हरिद्वार में 12, अल्‍मोड़ा में एक, चमोली में नौ, उत्तरकाशी में एक, देहरादून में छह, पौड़ी में चार, रुद्रप्रयाग में सात और टिहरी में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते 27 मरीजों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा-2344

अल्मोड़ा 138, बागेश्वर 59, चमोली 63, चंपावत 48, देहरादून 606, हरिद्नार 271, नैनीताल 366, पौड़ी 99, पिथौरागढ़ 64, रुद्रप्रयाग 60, टिहरी 376, ऊधमसिंह नगर 137 और उत्तरकाशी में 57 मामले सामने आए हैं।

Join-WhatsApp-Group

To Top