हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 547 मामले सामने आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज अल्मोड़ा में 2 , बागेश्वर में 1, चमोली में दो, चंपावत में 1,देहरादून में 224, हरिद्वार में 194, नैनीताल में 33, पौड़ी गढ़वाल में 21, पिथौरागढ़ में 0, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 16, ऊधम सिंह नगर में 51 और उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं। आज 323 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात भी दी है। वहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 102811 हो गई है और 96296 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 3201 हो गई है। राज्य का रिकवरी दर गिर कर 93.66 प्रतिशत हो गया है। अब तक उत्तराखंड में 1729 लोगों की मौत इस बीमारी के वजह से हुई है।
Coronavirus bulletin #uttarakhand pic.twitter.com/MOVnnz5Jw3
— haldwanilive (@haldwanilive1) April 5, 2021
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जंगलों की आग बनी यात्रियों की परेशानी का कारण, कैंसल हुई दिल्ली की फ्लाइट
यह भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे दोस्तों की खुशियां मातम में बदली, रास्ते में एक युवक की मौत
यह भी पढ़ें: अरे गज़ब, मां बेटी को ढेरों शुभकामनाएं, एक साथ दोनों की लगी सरकारी नौकरी
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:कोतवाल की विदाई पर जमकर बरसे फूल,भावुक जनता ने कहा असली हीरो हैं सकलानी सर
यह भी पढ़ें: नैनीताल के जंगलों में भी धधकने लगी आग, आज से शुरू होगा हेलीकॉप्टरों का काम