Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने वालों का आंकड़ा डेढ़ लाख पार, नए आंकड़े जरूर देखें

हल्द्वानी:एक बार फिर उत्तराखंड में 4500 ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। लोगों के ठीक होने का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है। उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस 158903 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 8390 मामले सामने आए, वहीं 4771 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके अलावा 118 लोगों की मौत हुई। अब तक उत्तराखंड में 238383 कोरोना वायरस के मामले सामने आ गए हैं।

उत्तराखंड में 71174 कोरोना वायरस के एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 247, बागेश्वर में 237, चमोली में 175, चंपावत में 322, देहरादून में 3430, हरिद्वार में 812, नैनीताल में 636, पौड़ी गढ़वाल में 203, पिथौरागढ़ में 208, रुद्रप्रयाग में 271,टििहरी गढ़वाल में 424, उधम सिंह नगर में 1159 तथा उत्तरकाशी में 266 लोगों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में रिकवर होने वाले लोग, जिला वाइज़

अल्मोड़ा में 4516, बागेश्वर में 1796, चमोली में 4421, चंपावत में 2743, देहरादून में 55843, हरिद्वार में 25813 , नैनीताल में 20959, पौड़ी गढ़वाल में 6356, पिथौरागढ़ में 3974, रुद्रप्रयाग में 2765, टिहरी गढ़वाल में 5140, ऊधम सिंह नगर में 19358, उत्तरकाशी में 5219 लोगों ने कोराना वायरस को हराया है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले जिला वाइज़

अल्मोड़ा में 6915, बागेश्वर में 3396, चमोली में 6838, चंपावत में 5106, देहरादून में 85020, हरिद्वार में 38215, नैनीताल में 28844, पौड़ी गढ़वाल में 11246, पिथौरागढ़ में 5573, रुद्रप्रयाग में 4377, टिहरी गढ़वाल में 9351, ऊधम सिंह नगर में 26273 उत्तरकाशी में 7229 कोरोना वायरस के केस मिले।

To Top