हल्द्वानी: कोरोना वायरस के मामले उत्तराखंड में तीन हजार के पार भले ही पहुंच गए हो लेकिन रिकवरी रेट का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है। यह संकेत दे रहा है राज्य जल्द कोरोना वायरस से मुक्त हो सकता है। जरूरत है जागरूक होने की और अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखने की। शुक्रवार को राज्य में 64 मामले सामने आए और 76 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 3098 हो गई है, इनमें से 2481 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। वहीं 42 लोगों की मौत हुई है। राज्य में एक्टिव कोरोना वायरस केस की संख्या 498 है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 81.40 प्रतिशत है।
शुक्रवार के आंकड़ों पर नजर
शुक्रवार को 1406 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है, जिनमें 1342 की रिपोर्ट नेगेटिव । 64 केस जो सामने आए हैं उनमें सर्वाधिक 21 मामले जनपद देहरादून से हैं। ऊधमसिंहनगर में 12 लोगों में कोराना की पुष्टि हुई है। इनमें दो स्वास्थ्य कर्मी और छह पूर्व में संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग हैं। इसके अलावा दिल्ली, मंगलौर और मुरादाबाद से लौटे चार लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। नैनीताल में 13 नए मामले हैं। इनमें नौ मुंबई और दो दिल्ली से लौटे हैं, जबकि दो की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़ों पर नजर
अल्मोड़ा में 190, बागेश्वर 86, चमोली 76, चंपावत 59, देहरादून 734, हरिद्वार 317, नैनीताल 526,पौड़ी 143, पिथौरागढ़ 67, रुद्रप्रयाग 66, टिहरी 420, ऊधम सिंह नगर 289 और उत्तरकाशी में 75 मामले सामने आए हैं।