Uttarakhand News

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का हाल,केवल 12 दिन में डेढ़ हजार मामले पार


उत्तराखंड में कोरोना वायरस का हाल,केवल 12 दिन में डेढ़ हजार से ज्यादा मामले

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अचानक बढ़े मामलों ने सभी को हैरान कर दिया है। एक वक्त में कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहे उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 5000 के करीब पहुंच गए हैं। रोजाना आंकड़े पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ रहे हैं। पिछले बारह दिन में कोरोना के डेढ़ हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं। प्रदेश में कोराना के 4849 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3297 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलवक्त 1458 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती हैं। वहीं 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

बुधवार को भी कोरोना वायरस के मामलों के सामने आने का सिलसिला जारी है। लालकुआं कोतवाली में 29 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इसके अलावा ऋषिकेश में एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया है। महिला एम्स में भर्ती थी। बताया जा रहा है कि उसे उच्च रक्तचाप और थायराइड की समस्या से ग्रसित थी। 19 जुलाई को उसे एम्स में भर्ती किया गया था। जांच के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसे गंभीर हालत में वेंटिलेटर में रखा गया था। 47 वर्षीय यह महिला शिवाजी नगर ऋषिकेश की रहने वाली बताई जा रही है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 95 हजार के पार पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां अब तक 3 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 

Join-WhatsApp-Group

जिस रफ्तार से देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं उसे ये कहना गलत नहीं होगा कि देश में वायरस कम्यूनिटी प्रसार की ओर बढ़ रहा है। कई राज्यों से बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी मामले सामने आए हैं जो भविष्य के लिए अच्छा संकेट बिल्कुल नहीं है।

To Top