Uttarakhand News

सावधान उत्तराखंड: 50 प्रतिशत से ज्यादा को संपर्क में आने से हुआ कोरोना, ये हैं आंकड़ें


सावधन उत्तराखंड: 50 प्रतिशत से ज्यादा को संपर्क में आने से हुआ कोरोना, ये हैं आंकड़ें

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामलों ने जो रफ्तार पकड़ी है उसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता था। एक वक्त था जब उत्तराखंड देश को टॉप दो राज्य में था जो कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन अब हालात काफी बिगड़ गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के चलते 63 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य आंकड़ा भी लोगों को डरा रहा है वो है संक्रमितों के संपर्क में आने से पिछले एक हफ्ते में 861 लोगों को कोरोना हुआ है। पिछले एक हफ्ते में राज्य में कुल 1615 केस मिले हैं।

जनपद के हिसाब से बात करें तो देहरादून जिले में बीते एक सप्ताह में 137 मामले (43 प्रतिशत) संपर्क में आने के हैं। हरिद्वार जिले में 481 (82 प्रतिशत), ऊधमसिंह नगर जिले में 107 (38 प्रतिशत), नैनीताल जिले में 109 (44 प्रतिशत) संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले हैं। सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने के साथ ही कांटेक्ट केस भी बढ़ रहे है। संपर्क में आने से कोरोना संक्रमितों का बढ़ाना चिंता का विषय है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को इस पर विशेष ध्यान देना होगा। 

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि शनिवार को राज्य में 244 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5961 पहुंच गया है। शनिवार को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 6, बागेश्वर जिले से 3, चंपावत जिले से 9, देहरादून जिले से 72, हरिद्वार जिले से 61, नैनीताल जिले से 30, पौड़ी गढ़वाल से 6, पिथौरागढ़ से 18, टिहरी गढ़वाल से चार, उधम सिंह नगर से 23 और उत्तरकाशी जिले से 12 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले।  

To Top