उत्तराखंड में लॉकडाउन थ्री शुरू हो गया है। इस बार लोगों को छूट दी गई है। इसमें कुछ शर्ते शामिल हैं। लेकिन कोरोना वायरस का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है। नया मामला देहरादून ऋषिकेश एम्स से सामने आया है। मरीज के तीमारदार कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।खबर के अनुसार मामला सोमवार को सामने आया था। इसके बाद एम्स में एक बार फिर हड़कंप मच गया ।
एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने मरीज की तीमारदार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ ही एम्स में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। महिला की उम्र 38 साल बताई जा रही है और वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की तीमारदार है। पौड़ी गढ़वाल की निवासी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी वार्ड में संक्रमित हुई। महिला को गले में खराश, पीठ में दर्द और कमजोरी की शिकायत हुई। तब इस महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब तक एम्स में कोरोना संक्रमितों में एक महिला इंटर्न डॉक्टर, तीन नर्सिंग स्टाफ, एक मरीज की तीमारदार और एक ब्रेन अटैक के चलते भर्ती महिला मरीज शामिल है। आपको बता दें कि एम्स में एडमिट एक कोरोना संक्रमित महिला की शुक्रवार को मौत हो गई थी।
उत्तराखंड में सबसे ज्यादा देहरादून में सबसे ज्यादा 34 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि नैनीताल में 10, ऊधमसिंहनगर में 8, हरिद्वार में सात, अल्मोड़ा और पौड़ी में अब तक एक-एक मामला सामने आया है।