देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने उत्तराखंड में खलबली मचा दी है। कुछ दिन पहले तक जो मामले 50 में सिमट रहे थे वो अब 200 के करीब पहुंच रहे हैं। रिकवरी रेट भी 81-82 प्रतिशत से गिरकर 75 प्रतिशत पर आ गया है। मौत का आंकड़ा भी 50 हो गया है। अनलॉक-2 के बाद से जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन अब हालात दोबारा पहले जैसे होते दिख रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से सख्त फैसले लेने पर मंथन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें बढ़ते हुए मामले पर सीएम त्रिवेंद्र रावत नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर राज्य की सभी सीमाओं को सील करने और पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने पर पूरी गंभीरता से विचार करने को कहा है। हालांकि नियमों के साथ छूट देने की बात भी सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सीमाएं सील करने और शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन के संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए जाने की संभावना है।
गुरुवार को उत्तराखंड में 199 कोरोना वायरस के मामले सामने आए तो हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार शाम को मुख्य सचिव त्रिवेंद्र सिंह रावत और सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी के साथ आपात बैठक की और कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जो भी कदम उठाए जा सकते हैं उनपर मंथन करने को कहा।
जरूरत पड़ने पर राज्य की सभी सीमाओं को सील करने के साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन किया जाए। लेकिन जिन लोगों की होटल में बुकिंग हैं, उन्हें कुछ शर्तो के साथ आने की छूट रहेगी। जरूरी काम से उत्तराखंड आने वालों को भी आने की इजाजत होगी।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 199 मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3982 पहुंच चुका है जबकि 2995 मरीज ठीक हो गए हैं। गुरुवार की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले 91 मामले ऊधमसिंह नगर से हैं। इसके अलावा 34 नैनीताल, 27 देहरादून, दस टिहरी गढ़वाल, 30 हरिद्वार, तीन-तीन चमोली और पौड़ी गढ़वाल, एक चंपावत में सामने आया है। वहीं, 47 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। अबतक 50 की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में 904 मामले एक्टिव हैं, जबकि 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी नीचे आ गया है।