Uttarakhand News

हल्द्वानी लाइव: बारिश के बाद उत्तराखण्ड में ठंड, कई इलाकों में हिमपात, पढ़ें पूरी खबर


हल्द्वानी: सोमवार को हुई बारिश ने उत्तराखण्ड में ठंड़ के प्रकोप में बढ़ा दिया। बारिश के बाद मंगलवार को तड़के उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। धनौल्टी में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में लोगों को बर्फबारी का इंतजार है। वहीं हल्द्वानी में सोमवार रात से रुक-रुक कर मंगलवार तड़के तक बारिश जारी रही। मंगलवार को बारिश रुकने के बाद आसमान के घने बादल छाए रहे। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

सपना हुआ साकार, अब पहाड़ों में होगा हवाई सफर, इतना होगा किराया, जानें पूरी खबर

उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मौसम का मिजाज और खराब हो सकता है। इस चेतावनी के मद्देनजर कई जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। देहरादून, हरिद्वार और टिहरी के जिलाधिकारियों ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

हल्द्वानी: जो कभी नहीं हुआ वो होगा अब, प्रतिभा को चमकने का मौका देगा ये मंच, जानें

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ है। इसके कारण मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में एक सप्ताह तक बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। चारों धाम में भी रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में सुबह से करीब एक फीट बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। वहां मौजूद करीब चार सौ श्रमिक दिन भर अपने टेंटों में ही कैद रहे। उत्तरकाशी की हर्षिल घाटी और दयारा बुग्याल में भी बर्फ पड़नी शुरू हो गई है।

स्वाहा हो गया हल्द्वानी शीशमहल स्थित पुराना बिजली घर, चपेट में आया गोदाम, वीडियो देखें

To Top