हल्द्वानीः कुमाऊं विश्वविद्यालय से जुड़े सभी कॉलेजों में छात्रसंघ के चुनाव 9 सितंबर को होंगे। 5 सितंबर को नामांकन किया जाएगा, 6 को नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, 7 सितंबर को आमसभा की जाएगी। और 9 सितंबर को मतदान किए जाएंगे।
बता दें कि गुरुवार को कुलपति प्रो. केएस राना की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया रि 3 सितंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होेते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं कुलपति ने लिंगदोह कमेटी चुनाव में सख्ती दिखाने के निर्देश दिए हैं। चुनावों में उम्मीदवार की खर्च की सीमा 25 हजार रुपये रहेगी। 10 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों में यह सीमा 50 हजार रुपये होगी।
बात गढ़वाल यूनिवर्सिटी के करें तो तीनों परिसरों के कुलसचिव ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी है। वहीं बात करें हल्द्वानी के एमबीपीजी की तो चुनाव चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे ही प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज होती जा रही है। यही कारण है कि सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहें हैं। इस साल भी यह पूरे राज्य में एक दिन में ही छात्रसंघ के चुनाव होंगे। सूबे के 101 सरकारी महाविद्यालयों, 50 अशासकीय महाविद्यालयों और पांच विश्वविद्यालयों में एक ही दिन छात्रसंघ चुनाव होंगे।