देहरादूनः बाइक पर तीन सवारी बैठकर जाना नियमों के खिलाफ है। बाइक पर ट्रिपल सवारी के चलते कई बार लोग पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है लेकिन ये तरीके कई बार जानलेवा साबित होते हैं। ऐसी ही एक घटना देहरादून से सामने आई है। जहां बाइक पर ट्रिपल सवारी की कार्रवाई से बचने के चक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग को देखते हुए दामाद ने ससुर को पैदल आगे मिलने की बात कही। लेकिन बुजुर्ग जंगल में रास्ता भटक गए। सुबह तबियत खराब होने के चलते उनकी मौत हो गई।
बता दें कि पटेलनगर के लोहिया नगर निवासी तौहीद मंगलवार तीन बजे अपनी पत्नी और ससुर नसीम के साथ बाइक पर देहरादून से सहारनपुर जा रहे था। आशा रोड़ी चौकी पर चेकिंग को देखते हुए उसने अपने ससुर नसीम को वन विभाग की चौकी से पहले उतार दिया। और जंगल के रास्ते भेजकर चौकी से आगे मिलने को कहा। उसके बाद तोहीद पत्नी के साथ बाइक से आशा रोड़ी चौकी से आगे पहुंच गया। काफी देर इंतजार के बाद जब ससुर वहां नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू करते हुए थाना क्लेमेनटाउन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ बुजुर्ग की तलाश की। लेकिन रात होने के वजह से उनका कहीं पता नहीं चला।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि गुमशुदा नसीम के परिवारवालों ने बुधवार दोपहर बताया कि सुबह 10:30 बजे नसीम उन्हें जंगल में भटकते हुए मिले। नसीम ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा। कुछ समय बाद उनकी तबियत खराब हुई और मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। परिवारवालों का कहना है कि नसीम को लंबे समय से दिल की बीमारी थी। हमारी आपसे अपील है कि यातायात के नियमों का पालने करें। यातायात नियमों को समझें और उनका पालन करें। अपने जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।