Uttarakhand News

उत्तराखंड में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दामाद ने ससुर को जंगल में उतारा,हुई मौत


उत्तराखंड में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए दामाद ने ससुर को जंगल में उतारा,हुई मौत

देहरादूनः बाइक पर तीन सवारी बैठकर जाना नियमों के खिलाफ है। बाइक पर ट्रिपल सवारी के चलते कई बार लोग पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते है लेकिन ये तरीके कई बार जानलेवा साबित होते हैं। ऐसी ही एक घटना देहरादून से सामने आई है। जहां बाइक पर ट्रिपल सवारी की कार्रवाई से बचने के चक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर चेकिंग को देखते हुए दामाद ने ससुर को पैदल आगे मिलने की बात कही। लेकिन बुजुर्ग जंगल में रास्ता भटक गए। सुबह तबियत खराब होने के चलते उनकी मौत हो गई।

बता दें कि पटेलनगर के लोहिया नगर निवासी तौहीद मंगलवार तीन बजे अपनी पत्नी और ससुर नसीम के साथ बाइक पर देहरादून से सहारनपुर जा रहे था। आशा रोड़ी चौकी पर चेकिंग को देखते हुए उसने अपने ससुर नसीम को वन विभाग की चौकी से पहले उतार दिया। और जंगल के रास्ते भेजकर चौकी से आगे मिलने को कहा। उसके बाद तोहीद पत्नी के साथ बाइक से आशा रोड़ी चौकी से आगे पहुंच गया। काफी देर इंतजार के बाद जब ससुर वहां नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू करते हुए थाना क्लेमेनटाउन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ बुजुर्ग की तलाश की। लेकिन रात होने के वजह से उनका कहीं पता नहीं चला।

Join-WhatsApp-Group

डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि गुमशुदा नसीम के परिवारवालों ने बुधवार दोपहर बताया कि सुबह 10:30 बजे नसीम उन्हें जंगल में भटकते हुए मिले। नसीम ने उनसे पीने के लिए पानी मांगा। कुछ समय बाद उनकी तबियत खराब हुई और मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। परिवारवालों का कहना है कि नसीम को लंबे समय से दिल की बीमारी थी। हमारी आपसे अपील है कि यातायात के नियमों का पालने करें। यातायात नियमों को समझें और उनका पालन करें। अपने जीवन के साथ खिलवाड़ न करें।  

ह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी माया बिष्ट बनी दिल्ली MCD साउथ जोन की डिप्टी चेयरमैन

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की तृप्ति ने बॉलीवुड के बाद Netflix में मचा दी खलबली,फिल्म हुई रिलीज

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी: सौरभ रावत की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज

यह भी पढ़ेंः मसूरी के ‘मौण मेले’ पर कोरोना का साया,1866 से होता आ रहा है मेले का आयोजन

To Top