Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में कोरोना के 24 मामले सामने आए, प्रदेश में शतक पूरा


नैनीताल जिले में कोरोना के 24 मामले सामने आए, प्रदेश में शतक पूरा

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्य में 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और ठीक होने वालों की संख्या इससे कम हैं। लगातार बढ़ रहे मामले चिंता का विषय बन गए हैं। बुधवार को 104 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिनमें सबसे अधिक 52 मामले देहरादून में सामने आए हैं।

इसके अलावा 24 नैनीताल, आठ उत्तरकाशी, सात पिथौरागढ़, छह ऊधमसिंह नगर, पांच हरिद्वार, एक-एक मामले पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में सामने आए। 81 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हो गई है। इनमें से 2948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 50 की मौत हो गई है। वर्तमान में 754 केस एक्टिव हैं, जबकि 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।  

Join-WhatsApp-Group
To Top