Uttarakhand News

12km पैदल चलकर गांव का जायजा लेने पहुंची डीएम रंजना,लोग बोले-वाह मैडम जी…


12km पैदल चलकर गांव का जायजा लेने पहुंची डीएम रंजना,लोग बोले-वाह मैडम जी...

बागेश्वरः डीएम की पहचान उनके काम से होती है। डीएम ऐसा होना चाहिए जो लोगों के हित के लिए काम करे। उत्तराखंड के कुछ ऐसे डीेएम भी हैं जो अपनी कार्यशैली से कई लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। डीएम का काम करने का तरीका और समाज सुधार के प्रति सोच से आज की युवा पीढ़ी भी प्रेरित होती है। ऐसी हीं बागेश्वर की डीएम रंजना राजगुरू हैं जिनकी कार्यशैली ने सभी का दिल जीता है। डीएम रंजना राजगुरू ने अधिकारियों की टीम के साथ आपदा की द्ष्टि से संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र से सटे खातीगांव पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हें यूं पैदल गांव जाता देख सभी लोग हैरानी में पड़ गए। लोग काफी खुश भी थे क्योंकि डीएम खुद गांव का जायजा लेने पहुंची।

बता दें कि डीएम ने गांव में आपदा को ध्यान में रखते हुए की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पीएमजीएसवाई खंड के ईई अनिल कुमार को खातीगांव को जोड़ने के लिए स्वीकृत सड़क का निर्माण तेजी से करने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण में आने वाली बाधाएं दूर करने के लिए नियमित रूप से पत्राचार करने को भी कहा। इसके साथ ही डीएम ने पिंडारी ग्लेशियर के ट्रैकिंग रूट का भी जायजा भी लिया। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या को ट्रैकिंग रूट पर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड लगाने के साथ ही रूट के बीच में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ताकि मार्ग से आने वाले ग्रामवासियों, पर्यटक इसका लाभ उठा सकें।  

Join-WhatsApp-Group

डीएम रंजना ने पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण मनरेगा से बनाई गई सुरक्षा दीवार का निरीक्षण भी किया। उस पर सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोरोना के कारण खाती गांव में पर्यटन ठप है। लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में मिलना चाहिए। ताकि खाती जैसे दूरस्थ क्षेत्र के गांव के लोगों की आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। गांव में भ्रमण के दौरान लोगों ने डीएम को गांव में बिजली की समस्या बताई। इसपर डीएम ने एसडीएम प्रमोद कुमार को बिजली की समस्या के समाधान के लिए उरेडा और यूपीसीएल से समन्वय कर गांव के लोगों को बिजली दिलाने के निर्देश दिए। संचार सुविधा दिलाने के लिए डीडीओ केएन तिवारी से विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा। 

डीएम ने खाती गांव में हंस फाउंडेशन के माध्यम से संचालित अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने यहां की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम की इस कार्यशैली से गांव के लोग काफी खुश हैं।

रुद्रपुरः दहेज के लिए पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा,फिर बीच जंगल में अकेला छोड़ा

टिड्डी दल मचा सकता है आतंक, पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों ने किसानों को किया अलर्ट

अद्भुतः सीढ़ी चढ़कर गर्जिया देवी के दरबार में पहुंचे हाथी,Internet पर वायरल हुई तस्वीरें

रुद्रपुर में गजब हो गया,शादी के मंडप से लुटेरी दुल्हन 60 हजार रुपये लेकर फरार

To Top