Chamoli News

चमोली के प्रशांत भट्ट पर आपको गर्व होगा, यूट्यूब से पढ़कर पास की NDA परीक्षा

Chamoli Success Story: Prashant NDA Selection:

जिस तरह से पहाड़ों के युवा हर कठिनाई का सामना करने के साथ अपने सपनों को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उस विश्वास को देखकर लगता है कि सुविधाओं की कमियाँ पहाड़ों के हौसले को कभी नहीं हरा सकती। रक्षा क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं की रूचि और योगदान से पूरा देश परिचित है। आज हम इसी जज़्बे और जोश की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले चमोली जिले के प्रशांत के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। प्रशांत ने यूट्यूब से सेल्फ़-स्टडी कर यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है।

19 साल के प्रशांत भट्ट मूल रूप से चमोली जिले के कुंड डुंगरा, स्वर्का पट्टी कपीरी, पोस्ट ऑफिस नौली, तहसील कर्णप्रयाग के निवासी है। पहाड़ों में रोजगार के कम अवसरों के चलते वर्षों पहले प्रशांत के पिता ने ऋषिकेश में रोजगार की तलाश शुरू की थी। बता दें कि प्रशांत की माता शकुंतला देवी एम्स ऋषिकेश में गार्ड की नौकरी करती हैं, जबकि पिता जेपी भट्ट एम्स ऋषिकेश में ही पीआरओ डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। परिवार की मजबूर स्थिति को देखते हुए भी प्रशांत ने हार नहीं मानी। प्रशांत ने सेल्फ स्टडी कर के NDA परीक्षा में 303वीं रैंक प्राप्त की है।

प्रशांत बताते हैं कि वो NDA की तैयारी कक्षा 12 से ही कर रहे हैं। यह उनका चौथा प्रयास है जिनमें तीन विफलताओं के बाद उन्हें सफलता हाथ लगी है। प्रशांत की सफलता से माता-पिता को तो खुशी है ही। साथ ही पूरा क्षेत्र और शहर भी इस उपलब्धि का उत्सब मना रहा है। प्रशांत जैसे देवभूमि के युवा की इच्छाशक्ति और निश्चय कर लक्ष्य प्राप्त करना अपने लक्ष्य को पाने के लिए आगे बढ़ रहे युवाओं के लिए प्रेरणा है। प्रशांत ने यूट्यूब के माध्यम से अपने लक्ष्य को जाती राह की पूरी जानकारी जुटाई। फिर उसी विश्वास के साथ परीक्षा में उपस्थित हुए और वह भी उत्तीर्ण की है।

To Top