Pithoragarh News

पिथौरागढ़ की बहनों पर देवभूमि को है गर्व, अर्चना और विनीता ने मां के सपने को किया पूरा

Pithoragarh News: Archana Pandey and Vineeta Pandey: Selection for the post of Junior Assistant in State Tax Department: मां अपने बच्चों के लिए कई सितम उठाती है, अपने बच्चों के लिए दुनिया से लड़ जाती है, मां कई त्याग करके बच्चों का भविष्य बनाती है, मां वो है जो अपने बच्चों को सही इंसान बनाती है… ये पंक्तियां पिथौरागढ़ निवासी भागीरथी देवी पर सटीक बैठती हैं जिन्होंने अपनी हिम्मत और हौंसले के दम पर दोनों बेटियों के साथ-साथ पूरे परिवार को सशक्त और सफल बना दिया। यही वजह है कि आज पिथौरागढ़ जिले के पाभै गांव निवासी बहनों की प्रतिभा पर हर कोई नाज कर रहा है। अर्चना पांडेय और विनीता पांडेय का चयन राज्य कर विभाग में जूनियर सहायक पद पर हो गया है। खास बात यह है कि दोनों बहनें इससे पहले वन आरक्षी के लिए भी चयनित हो चुकी हैं।

दोनों बहनों ने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज से की। 12वीं के बाद बड़ी बहन अर्चना ने एमएससी की पढ़ाई की और फिर बीएड किया वहीं, छोटी बहन विनीता ने बीएससी के बाद अंग्रेजी से एमए किया। पिता द्वारिका प्रसाद पांडे सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में आचार्य और मां भागीरथी देवी कुशल गृहणी हैं।

वर्तमान में पिथौरागढ़ के भदेलबाड़ा क्षेत्र में किराये के घर में रहने वाले आचार्य द्वारिका प्रसाद पांडे बताते हैं कि वेतन से परिवार का गुजारा करना बेहद मुश्किल होता था, ऐसे में उनकी धर्मपत्नी भागीरथी देवी ने पुराने अखबार खरीद कर उनके लिफाफे बनाने शुरू किए, जिससे परिवार की आमदनी में इजाफा हुआ। इसके बाद भागीरथी ने सिलाई बुनाई, पोस्ट आफिस से जुड़े कार्य भी सीखे। इतना ही नहीं शुभ कार्यों में मंगल गीत गाकर मिलने वाली भेंट से परिवार की हिम्मत पढ़ाई। दोनों बेटियों का राज्य कर विभाग में जूनियर असिस्टेंट के पद पर चयन होने से माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं हैं वहीं आसपड़ोस और नाते रिश्तेदार भी बेटियों को बधाई देने में खुशी महसूस कर रहे हैं।

To Top