Uttarakhand News

उत्तराखंड: इन कारणों से कैंसल हुई तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट बैठक


देहरादून:राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। सचिवालय में होनों वाली मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दूसरी बैठक कैंसल हो गई है। मुख्यमंत्री की आज स्थानों पर भी बैठक थी और इसी के चलते इस बैठक को स्थगित किया गया है। अब ये बैठक बाद में होगी। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजे सीएम तीरथ सिंह रावत कैबिनेट बैठक लेने वाले थे। पिछले दिनों में उत्तराखंड में कई बड़े फैसले लिए गए हैं और इस बैठक से भी यही संभावनाए जताई जा रही थी। वहीं कार्यभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की पहली कैबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए थे। लॉकडाउन के दौरान कोविड महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर दर्ज मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था।बता दें कि बीते मंगलवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मुख्यमंत्री की रेस में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए लेकिन आलाकमान ने तीरथ सिंह रावत जो की पौड़ी से सांसद हैं, उनके नाम पर मोहर लगाई।

यह भी पढ़ें: खोला कुरकुरे का पैकेट, निकली आधा किलो चरस, पुलिस ने ऐसे पकड़ी कैदी की करतूत

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में हैरतअंगेज घटना, चलती ट्रेन के नीचे आने के बाद भी बच गया युवक

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे का शिकार हुई दिल्ली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस, सवार थे 22 यात्री

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत, सरकारी आवास में मिला शव

To Top