Dehradun News

पर्यटकों के लिए सूचना, होली के दिन बंद रहेगी राफ्टिंग

देहरादून: होली का त्योहार नजदीक है और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस तमाम व्यवस्थाएं बना रही हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पुलिस को होली पर्व पर नकारात्मक घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वहीं होली के मौके पर ऋषिकेश में होने वाली राफ्टिंग को भी रोकने का फैसला पुलिस प्रशासन और कारोबारियों ने मिलकर लिया है। बैठक में एक आम सहमति बनने के बाद होली के दिन राफ्टिंग को बंद रखने का फैसला किया गया है।

थाना मुनिकीरेती में राफ्टिंग एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के साथ हुई। होली के दिन हुड़दंग होने, नशे की घटनाएं व पानी की दुर्घटनाओं होने का डर बना रहता है। इस तरह के खतरे को कम करने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों के वार्ता हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह  ने बताया कि ऋषिकेश में पर्यटन सीजन चल रहा है। अधिकतर होटल पैक है।  ऐसी स्थिति में होली का सकुशल संपन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। जिसे देखते हुए राफ्टिंग से संबंधित गतिविधियों को आठ मार्च को राफ्टिंग बंद रखने का फैसला लिया गया है।  राफ्टिंग व्यवसायी भी मामले की गंभीरता को समझते हैं और उन्होंने पुलिस को सहयोग करने की बात कही है। इसके लिए उनकी ओर से उपजिलाधिकारी नरेंद्र नगर को पत्र भी दे दिया है।

To Top