Almora News

अल्मोड़ा के दीपक बिष्ट बनेंगे सैन्य ऑफिसर,कोचिंग नहीं ली लेकिन तैयारी के लिए ट्यूशन पढ़ाया

देहरादून: शनिवार को सीडीएस परीक्षा के नतीजे सामने आए और उत्तराखंड के कई युवाओं को कामयाबी मिली है। वैसे भी सेना के साथ उत्तराखंड का नाता बेहद पुराना है। बड़े बुजुर्ग आज भी कहते हैं कि उत्तराखंड के हर घर का एक बच्चा देश की सेवा करता है। वहीं पर्वतीय जिलों में रहने वाले अधिकांश युवाओ का सपना फौज में जाने का ही होता है।

उत्तराखंड के दीपक बिष्ट ने भी एसडीएस परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। उन्हें ऑल इंडिया 101वां स्थान मिला है। मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बगुना निवासी दीपक बिष्ट मौजूदा वक्त में अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। दीपक एक मध्यवर्गीय परिवार से आते हैं। उन्होंने सीडीएस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली बल्कि परिवार की मदद के लिए वह छोटे बच्चों को ट्यूशन देते थे।

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के ताड़ीखेत ब्लाक के बगुना गांव के रहने वाले दीपक बिष्ट की कामयाबी के बाद परिवार खुशी का माहौल है। दिल्ली के अलावा गांव से भी उनके परिवार को बधाई मिल रही है। दीपक के पिता राजेंद्र सिंह बिष्ट दिल्ली में एक ढाबा संचालित करते हैं। उनकी मां गीता बिष्ट एक कुशल गृहिणी हैं। दीपक अपनी तैयारी के साथ पिता के काम भी हेल्प करते थे।

दीपक की स्कूली शिक्षा दिल्ली में हुई और बचपन से वह पढ़ाई में मेधावी थे। इंटर करने के बाद उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानुजम कालेज में प्रवेश मिला। उन्होंने गणित में स्नातक की डिग्री हासिल की। दीपक बिष्ट सेना में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने एनसीसी भी ज्वाइन की थी। दीपक को अपने परिश्रम का फल मिल गया है। परिवार खुश है कि बेटा अब भारतीय सेना में ऑफिसर बनेगा।

To Top