Nainital-Haldwani News

नीम करौली बाबा का आर्शीवाद, अब IPL में दिखा किंग कोहली का पुराना अवतार

नई दिल्ली: ईश्वर बहादुरों का साथ देते हैं। ईश्वर की कृपा, आपका दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति, नामुमकिन से नामुमकिन लक्ष्य को भी मुमकिन करने का बल रखती है। विगत महीनों में विराट कोहली की क्रिकेट में दमदार वापसी उक्त कथन का जीता जागता उदाहरण है। कैंची धाम में नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद विराट ने अपना वही अवतार वापिस धारण किया है, जिससे विरोधी कांपा करते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कोहली ने दिखाया कि यह सीजन खास होने वाला है।

आपको याद होगा कि एक वक्त विराट कोहली के करियर पर सवालिया निशान खड़े होने लगे थे। इस बात से तो हर कोई भली भांति वाकिफ है कि भारतीय टीम के कप्तान की जिम्मेदारी चले जाने के बाद से विराट का फॉर्म और भी खराब हो गया था। पिछले कई सालों से विराट शतक बना पाने में असमर्थ थे। फिर विराट कोहली जब कैंची धाम आए तो मानो जीवन ने करवट ही ले ली। माना जाता है कि अनुष्का शर्मा ने नीम करौली बाबा से विराट की फॉर्म के लिए मन्नत मांगी थी। पिछले साल एशिया कप में कोहली के फॉर्म में आने के बाद ही दोनों ने कैंची धाम आकर बाबा का आशीर्वाद लिया।

बाद में विराट का रन बनाने का सिलसिला चालू रहा और विराट नीम करौली बाबा के विभिन्न आश्रमों में दर्शन करने जाते रहे। विराट ने पिछले कुछ ही महीनों में शतकों की बारिश कर दी है। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन उनके फॉर्म के लिहाज से सही नहीं रहे थे। नीम करौली बाबा के आशीर्वाद से यह आंकड़े भी अब बदलते दिख रहे हैं। दरअसल, सीजन के पहले ही मैच में कोहली ने आरसीबी को नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर मैच जिताया। यह पारी वो पारी थी, जिसने विराट का पुराना रूप सबके सामने रखा।

विराट की पारी की बदौलत मुंबई की टीम मैच में वापसी ही नहीं कर सकी। कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने भी बेहतरीन पारी खेली। विराट और अनुष्का नीम करौली बाबा को बहुत मानते हैं। अनुष्का तो कई बार अपने सोशल मीडिया पर भी बाबा से जुड़ी बातें शेयर करती हैं। कहना होगा कि बाबा के आशीर्वाद और विराट की आस्था व मेहनत ने उन्हें आज फिर उस मुकाम पर पहंचाया है, वो जिसके काबिल थे। वही, अब फैंस को विश्वास है कि यह सीजन विराट के लिए 2016 के सीजन की तरह होगा, जब कोहली ने चार शतकों के साथ 900 से अधिक रन बना डाले थे। विराट का फॉर्म में रहना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसी साल 50 ओवर वर्ल्ड कप भी होना है।

To Top