
देहरादूनः राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के आते ही राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में तबाही मच गई है। भारी बारिश के चलते Weather Department ने राज्य के पांच जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। Weather Department की मानें तो राज्य के पांच जिलों में मंगलवार रात से अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इनमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली शामिल हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि आज भी राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहेगें और हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वहीं मंगलवार से पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। राजधानी के कई इलाकों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
बीते दो दिनों से हल्द्वानी का मौसम लगातार अपना मीजाज बदल रहा है। कभी तेज धूप खिल जा रही है तो कभी बादल छा जा रहें हैं। वहीं बादल छाये रहने और बारिश के बावजूद सोमवार को राजधानी दून में गर्मी और उमस बढ़ गई। दिन में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई और यह 25.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।


