Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश के चलते 300 से अधिक सड़के बंद, विभाग का अलर्ट भी जारी

देहरादून: मानसून की एंट्री के साथ ही उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग द्वार लगातार अपडेट दिया जा रहा है। उत्तराखंड में बारिश के चलते पहाड़ से बोल्डर गिरने की वजह से कई मार्ग बंद हैं।

प्रदेशभर में चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद हैं। वहीं कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। राज्य में चार नेशनल हाईवे, 23 स्टेट हाईवे, नौ मुख्य जिला मार्ग, सात जिला मार्ग, 152 ग्रामीण सड़कें और 117 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हैं।

आपको बता दें, मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तराखंड में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, तीन दिनों के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी।

To Top