देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व में विख्यात है। कई बड़े सितारे यहां बसने लगे हैं यानी उन्होंने अपने घर उत्तराखंड में बना लिए हैं। इसके अलावा फिल्म इंट्रस्ट्री को पिछले कुछ वक्त से उत्तराखंड भा रहा है। बीते सालों में राज्य के हिल स्टेशन में फिल्मों की शूटिंग हुई है।
एक बार फिर एक मशहूर अभिनेता उत्तराखंड में एक वेब सीरीज शूट करते नजर आएंगे। इस वेब सीरीज की मुख्य शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में होगी। अभिनेता का नाम पुनीत इस्स है। वेब सीरीज की शूटिंग मार्च 2021 में शुरू होने के आसार हैं। फिल्म की शूटिग देहरादून में होगी। इस बारे में जानकारी कुछ दिन पहले देहरादून पहुंचे पुनीत इस्सर के बेटे सिद्धांत इस्सर द्वारा दी गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:वाहन स्वामी ध्यान दें, RC से मोबाइल नंबर लिंक करें, नहीं तो होगी परेशानी
यह भी पढ़ें: पौड़ी जिले में 80 टीचर कोरोना पॉजिटिव,84 स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी
सिद्धांत अपनी फिल्म ‘संगार-द नरसंहार’ के प्रमोशन लिए पहुंचे। इस फिल्म की कहानी अप्रैल 2020 में पालघर में जूना अखाड़ा के दो साधुओं की हत्या को लेकर है। यह फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी और पुनीत इस्सर मुख्य भूमिका में हैं। सिद्धांत भी फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सिद्धांत द्वारा ही किया गया है। फिल्म से जुड़ी जानकारी उन्होंने दून क्लब में पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि पालघर में हुई जघन्य वारदात किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। फिल्मों और अन्य में बहुसंख्यक आबादी यानी हिंदुओं के मामले दब जाते हैं।
सिद्धांत ने कहा कि हादसे के बाद उन्होंने सोचा कि दुनिया के सामने इस घटना की हकीकत आनी चाहिए। बॉलीवुड का कार्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना होना चाहिए और इस फिल्म के जरिए हम यही करने का प्रयास कर रहे हैं। पालघर में हुई नाइंसाफी हुई थी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:दिवाली से पहले चोर पोस्ट मास्टर ने मचाया शोर,करीब डेढ़ करोड़ का गबन कर डाला
इसके खिलाफ बॉलीवुड से किसी ने भी आवाज नहीं उठाई लेकिन हम यह कर रहे हैं। इसके साधु-संतों का सहयोग मिल रहा है। सिद्धांत ने यह भी बताया कि अगले वर्ष उत्तराखंड में जो वेब सीरीज शूट होगी उसमें भी देश में साधु-संतों के साथ हुए अन्याय और उनकी महानता की कहानियां पर प्रकाश डाला जाएगा। इस वेबसीरीज को 13 हिस्सों में बनाया जाएगा। हमारी बात नेटफ्लिक्स व अमेजॉन प्राइम से वार्ता चल रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं का इंतजार खत्म, नए साल में पुलिस विभाग में आएगी डेढ़ हजार भर्तियां
यह भी पढ़ें: दूध के बाद उत्तराखंड के बाज़ार में जल्द मिलेगा आंचल कंपनी का Organic घी