हल्द्वानी:शनिवार को देहरादून में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम बिंदुओं पर मोहर लगी। कुल 17 फैसले सरकार ने शनिवार की बैठक में लिए हैं। इन सभी के बीच शराब की दुकान को लेकर भी सरकार ने नियमों में बदलाव किए हैं। अब शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुल सकती है। हालांकि यह नियम नगर निगम के अंदर आने वाली दुकाने के लिए होगा, वहीं अन्य वाइन शॉप 10 बजे तक ही खुलेगी। नई आबकारी नीति को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
इसके तहत अब वाइन शॉप दो साल के लिए दी जाएगी। अब दुकाने का वितरण ई टेंडरिंग से होगा। इसके अलावा सरकार अब नए सिरे से राजस्व का निर्धारण करेगी। वहीं देशी शराब की दुकानों पर बिकेगी बियर और 40 हजार से 50 हजार तक बढ़ाया जाएगा शुल्क। सरकार के बी राजस्व में बढ़ोतरी होगी। कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकाने लंबे वक्त तक बंद रही थी और सरकार को काफी नुकसान हुआ था।
बता दें कि प्रदेश में हर साल आबकारी नीति में बदलाव किया जाता है। इसमें सबसे अधिक फोकस आबकारी के राजस्व पर रहता है। दरअसल, देखा जाए तो आबकारी विभाग प्रदेश में सबसे अधिक राजस्व देने वाले विभागों में से एक है। यही कारण भी है कि सरकार का फोकस इस पर सबसे अधिक रहता है।
यह भी पढ़ें: हो गया फैसला,उत्तराखंड के निजी व सरकारी स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे
यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक खत्म,उत्तराखंड में प्लास्टिक हुआ बैन, 5 लाख तक का जुर्माना लग सकता है
यह भी पढ़ें: चमोली के रविग्राम गांव में पत्नी ने सिलबट्टे से वार कर पति को उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी को IPL निलामी से पहले KKR ने ट्रायल के लिए बुलाया