Udham Singh Nagar News

रुद्रपुर: 17 दिन पहले दुल्हन बनी युवती ने ससुराल में की खुदकुशी, बीते दिन मायके से लौटी थी

रुद्रपुर: 17 दिन पहले दुल्हन बनी युवती ने ससुराल में की खुदकुशी, बीते दिन मायके से लौटी थी

रुद्रपुर: रम्पुरा चौकी क्षेत्र से एक युवती द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 17 दिन पहले दुल्हन बनी युवती ने रम्पुरा स्थित अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। केस में काफी कुछ संदिग्ध नज़र आ रहा है।

वार्ड नंबर 22 रम्पुरा निवासी विमला पत्नी लीलाधर की शादी 28 जून तो हुई थी। जानकारी के अनुसार वह रविवार को किच्छा स्थित अपने मायके गई थी। जहां से वह एक दिन तक लापता रही और दूसरे दिन मिली। अब बुधवार शाम को अपने ससुराल लौटी और गुरुवार को पति के घर से बाहर जाते ही सुसाइड कर लिया।

Join-WhatsApp-Group

युवती ने कमरे में चादर का फंदा लगा उसपर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। काफी देर तक कमरा ना खुलने की स्थिति में दरवाजे से झांक कर देखा गया। अंदर युवती को फंदे पर लटका देख सबसे हाथ पांव फूल गए। इसके बाद दरवाजा तोड़ कर उसे उतारा लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुकी थी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अच्छी खबर, जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया

यह भी पढ़ें: देहरादून: मसूरी समेत तमाम जगह आने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन जारी

सूचना पर फौरन रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, महिला एसआई बबीता गोस्वामी पहुंचे। पूछताछ के बाद ये पता चला कि विमला रविवार को अपने मायके किच्छा से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गयी थी। इसकी सूचना उन्होंने किच्छा पुलिस को दी थी। उसके दो दिन बाद ही अचानक वह वापस लौट भी आई।

मिली जानकारी के मुताबिक उसे कोई नशे का सेवन करा कर सुनसान जगह पर गढ़ मुक्तेश्वर ले गया। जहां उसे कमरे में बंद कर दिया था। जैसे तैसे वो मंगलवार को मायके वापिस आई। बुधवार शाम को ही उसके ससुराल वाले उसे वापस लेकर आए थे। गुरुवार सुबह वह फांसी पर लटक गई। पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला मान कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं पुरखाराम, जो साल में सोते हैं 300 दिन, सोशल मीडिया में कर रहे ट्रेंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: Volvo बस का एसी खराब होने पर यात्रियों ने किया हंगामा, लेकर ही माने 220 रुपए रिफंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की नेहा जोशी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनीं भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए विशेष कार्य व जनसंपर्क अधिकारी

To Top