Uttarakhand News

उत्तराखंड: जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोप,सीएम के निर्देश के बाद ऑफिस सील


देहरादून: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर गाज़ गिरी है। उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके निर्देश के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अधिकारों को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा पंचायत अध्यक्ष कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। सीएम ने संज्ञान लेते हुए,जांच करने के निर्देश दिए थे, जिस पर गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय को सील भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: RTI के तहत बच्चों को प्रवेश नहीं देने पर हल्द्वानी के 7 स्कूलों को भेजा गया नोटिस

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: जल संकट से जल्द उबरेगा शहर, पेयजल योजना को 355 करोड़ की डीपीआर

बता दें कि भाजपा जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान पर वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। मामला सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास पहुंचा तो उन्होंने जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय को सीज के आदेश जारी किए। खबरों की मानें तो मामले की जांच के लिए टीम का गठन हुआ है। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपार्ट जिला अधिकारी को गढ़वाल आयुक्त को सौंपनी होगी। दो सदस्यीय जांच टीम ने बीते बुधवार को दस्तावेजों के कक्ष को सील किया। जबकि गुरुवार को जांच टीम ने जिला पंचायत कार्यालय में पहुंचकर अपनी जांच शुरू की। 

यह भी पढ़ें: पशुपालन में है नैनीताल जिले के युवाओं की दिलचस्पी,स्वरोजगार के लिए मिला ढाई करोड़ का लोन

यह भी पढ़ें: पकड़े गए हरियाणा के तीन शातिर बदमाश,हरियाणा DGP ने की उत्तराखंड पुलिस की तारीफ

जांच टीम में शामिल मुख्य विकास अधिकारी प्रवेश चंद्र डंडिरयाल ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह के आरोप पत्र के आधार जांच की जा रही है। जांच पूरी होनेके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने गत 3 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को जिला पंचायत उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं के संबंध में पत्र दिया था। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड न्यूज: पिछले 13 दिन में IAS वंदना सिंह के 3 ट्रांसफर, कुल 5 अधिकारियों के तबादले हुए

यह भी पढ़ें: कोविड नियमों का उल्लंघन,खतरे को न्योता देता नैनीताल जिला,सबसे ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई

To Top