CM Corner

​उत्तराखंड :दोपहर की बड़ी खबरें 

देहरादून । सुनी मन की बात

CM त्रिवेंद्र रावत ने छात्रों के बीच सुनी PM मोदी की मन की बात

रायपुर में महाविद्यालय के छात्रों के बीच सुनी मन की बात

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भी सुनी मन की बात

राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विधायक उमेश काऊ भी रहे मौजूद

————–

देहरादून-मिलेंगे 400 करोड़

नीति आयोग से उत्तराखंड को मिलेंगे 400 करोड़ रुपये

विकास कार्यों के लिए नीति आयोग ने मंजूर किया फंड

फंड मिलने पर मंत्री मदन कौशिक का बयान

डबल इंजन पर सवाल उठाने वालों के लिए जवाब-कौशिक

————————–

देहरादून- भवन का लोकार्पण

सीएम त्रिवेंद्र ने किया महाविद्यालय भवन का लोकर्पण

नए भवन और शौर्य दीवार का किया सीएम ने लोकार्पण

रायपुर महाविद्यालय के नए भवन में बनाई गई शौर्य दीवार

कैबिनेट मंत्री मदन कौशक,मंत्री धनसिंह रावत भी रहे मौजूद

—————

जोशीमठ-हाईवे खुला

41 घंटे के बाद खुला बदरीनाथ हाईवे

लामबगड़ में भारी मलबा आने से बंद था हाईवे

बदरीनाथ धाम के लिए आवाजाही शुरु

मार्ग बंद होने से दोनों तरफ फंसे थे श्रद्धालु

——————-

देहरादून-बदलेगा नाम

मालदेवता के नाम पर होगा रायपुर महाविद्यालय

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया ऐलान

राजकीय महाविद्यालय मालदेवता होगा नया नाम

———————

देहरादून-बसों का संचालन बंद 

आज भी रहेगा निगम की बसों का संचालन बंद 

कर्फ़्यू के चलते बसों का संचालन आज भी बंद 

हरियाणा,चंडीगढ़,पंजाब,राजस्थान के लिए संचालन रहेगा बंद 

सिरसा,हरियाणा समेत कई जगहों पर कर्फ़्यू के चलते संचालन बंद

पिछले 4 दिनों से निगमों की बसों का संचालन बंद

यात्री परेशान,परिवहन निगम को उठाना पड़ रहा नुकसान

————————-

श्रीनगर-नगर बंद कल

NIT कैंपस की मांग को लेकर कल नगर बंद का ऐलान

प्रगतिशील जनमंच ने किया बाजार बंद का ऐलान

बंद को लेकर डीएम और एसएसपी लेंगे बैठक

संगठन के नेताओं से बात करेंगे दोनों अधिकारी

——————

अल्मोड़ा ।  पूर्व स्पीकर का बयान

पूर्व स्पीकर व  विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल का बयान

जागेश्वर विधानसभा में चल रहा 4 पंपिंग योजनाओं का निर्माण

राज्य सरकार  योजनाओं में नहीं दे रही पैंसा 

अगर एक माह में नहीं हुआ काम पूरा तो करूँगा आंदोलन

——————

चम्पावत । मुकदमा दर्ज

जिला पंचायत सदस्य की पत्नी पर मुक़दमा 

दो पदों पर एक साथ काम करने का आरोप

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री और प्रेरक पद पर हैं तैनात

तत्कालीन हेड मास्टर पर भी मुकदमा दर्ज

उपखण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

————-

रुड़की-कार एक्सीडेंट 

अनियंत्रित होकर पलटी कार, 2 लोगों की मौत

भगवानपुर थाना क्षेत्र की घटना

——————

देहरादून । अवैध खनन

भंडारण की आड़ में ई-रवन्नों का गलत इस्तेमाल

भंडारण के रवन्नों पर हो रहा अवैध खनन

विकासनगर से देहरादून बड़ी मात्रा में सप्लाई हो रहा खनिज

प्रदेश में चार माह के लिए बंद है नदियों में खनन 

ई-रवन्ना का दुरूपयोग कर सरकार को राजस्व की चपत

—————————

पिथौरागढ़ । पंचेश्वर बांध

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का बयान

पंचेश्वर बांध प्रभावितों के हितों की होगी सुरक्षा

गंभीरता से ले रहे हैं प्रभावितों की मांग -अजय टम्टा

————————

देहरादून -ट्रेन रद्द

डेरा समर्थकों के उपद्रव को देखते हुए ट्रेन रद्द

देहरादून मदुरै एक्सप्रेस कल के लिए रद्द 

ट्रेन नम्बर 12688 को कल के लिए रद्द

——————

हरिद्वार-तस्कर गिरफ्तार

आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता

मुखबिर की सूचना पर शराब तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी शराब

20 पेटी अंग्रेज़ी शराब के साथ एक गिरफ्तार

करीब सवा लाख रुपये बताई जा रही शराब की कीमत

शांतिकुंज के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ी कार

आबकारी अधिनियम के तहत किया गया चालान

———————

नैनीताल- कुत्तों का आतंक 

एक बार फिर शहर में छाया कुत्तों का आतंक

मैराथन दौड़ के दौरान दिखा कुत्तों का आतंक 

दो धावकों को मैराथन के दौरान कुत्तों ने काटा 

बीडी अस्पताल में दोनों धावकों का हुआ इलाज

————————–

ऋषिकेश- सैनिक का सम्मान

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया वीर सैनिक का सम्मान 

शौर्य पदक प्राप्त लांस नायक दीपक आले का किया सम्मान

लांस नायक दीपक आले के घर पहुंचकर बढ़ाया मान

दीपक ने जम्मू के कैरन सैक्टर में दो आतंकवादियों को किया था ढेर 

——————————

टिहरी । मजाक बना सफाई अभियान

महज दिखावा साबित हो रहा पालिका का सफाई अभियान 

सफाई के नाम पर निभाई जा रही सिर्फ औपचारिकता

 बौराड़ी और मोलधार में पसरा है गंदगी का अम्बार

——————————

मसूरी-पुश्ता ढहा

आईटीबीपी अकादमी में गिरा भारी भरकम पुश्ता

आईटीबीपी के आवासीय भवन को हुआ खतरा

आबादी क्षेत्र की तरफ जा रहा है पुश्ते का मलबा

अकादमी प्रशासन ने कहा बारिश से गिरा है पुश्ता

—————————–

देहरादून-बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना

उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली में भारी बारिश

पिथौरागढ़,बागेश्वर में भी भारी बारिश की संभावना 

————————–

देहरादून- कॉलेज रहेगा बंद 

DBS पीजी कॉलेज सोमवार को रहेगा बंद

छात्रसंघ चुनाव के बाद अगले दिन की छुट्टी

आज रविवार होने के चलते कल की रहेगी छुट्टी 

अब मंगलवार को खुलेगा कॉलेज 

——————

नैनीताल-जेम्स करिन  ने जीती मैराथन दौड़ 

कीनिया के जेम्स करिन ने जीती नैनीताल मैराथन

21 किलोमीटर की दौड़ में रहे विजेता जेम्स करिन 

पिथौरागढ़ के पूरन सिंह धामी रहे दूसरे स्थान पर

देहरादून के रविन्द्र तिवारी रहे तीसरे स्थान पर

To Top