Uttarakhand News

उत्तराखण्ड न्यूज सुपर फास्ट:एक क्लिंक पर पढ़े सारी महत्वपूर्ण खबरें

देहरादून:सत्र से पहले कैबिनेट विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट बैठक भराड़ीसैंण में कैबिनेट की बैठक होगी आयोजित 6 दिसंबर शाम 5 बजे कैबिनेट की बैठक निर्धारित कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट बैठक की लगेगी मुहर 7 दिसंबर से भराड़ीसैंण में होना है विधानसभा सत्र।

……………………………………………………………………………………………………………….

हल्द्वानी: सरकार को घेरगा विपक्ष विपक्ष ने सत्र में सरकार को घेरने का बनाया मन गैरसैंण में 7 दिसंबर से आयोजित होगा शीतकालीन सत्र सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बयान बेरोज़गारी,बिगड़ती कानून व्यवस्था,पलायन,सीमा विस्तार सितारगंज की बंद चीनी मिल सहित तमाम मुद्दे उठाएगा विपक्ष।

……………………………………………………………………………………………………………….

देहरादून:सीएम गंभीर विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर सीएम का संदेश दिव्यांग लोगों ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं शारीरिक अभावों के बावजूद बनाया विशेष स्थान दिव्यांगों के हितों के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध-सीएम सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए बढ़ाया है आरक्षण।

……………………………………………………………………………………………………………….

उत्तरकाशी: मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की बयान, कृषि,वन विभाग में समन्वय नहीं होने की कही बात विभागीय समन्वय न होने से जंगली जानवर पहुंचा रहे नुकसान काश्तकारों की फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। जल्द वन विभाग के साथ की जाएगी उच्च स्तरीय बैठक।

……………………………………………………………………………………………………………….

यमुनाघाटी: सांसद ने की घोषणा तीन दिवसीय दौरे पर टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह डामटा के विद्या मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुईं शामिल विद्या मंदिर स्कूल भवन के लिए 5 लाख की घोषणा शिशु मंदिर के लिए 1 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

……………………………………………………………………………………………………………….

नैनीताल:खुल गया NH-87 हल्द्वानी-भवाली के बीच दो महीने से बंद था NH वीरभट्टी पुल के क्षतिग्रस्त होने से बंद था NH NHAI ने पुराने पुल की जगह बनाया वैली ब्रिज 25 सितंबर को सिलेंडर ब्लास्ट से पुल था क्षतिग्रस्त।

……………………………………………………………………………………………………………….

रुड़की:पुल में दरार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर बने पुल में आई दरार 6 महीने पहले ही पुल पर शुरु हुई थी वाहनों की आवाजाही संबंधित कंपनी ने पुल की मरम्मत का कार्य किया शुरु तकनीकि ख़राबी के चलते पुल का खुला जोड़ कंपनी AGM गंगनहर पर करोड़ों की लागत से बनाया गया था पुल।

……………………………………………………………………………………………………………….

विकासनगर:महिला की हत्या महिला की हत्या की वारदात से सनसनी कुल्हाड़ी से किये गये मृतका के चेहरे और सिर पर वार महिला के पति पर हत्या किए जाने की आशंका का आरोप कहा सुनी के बाद पति पर हत्या किए जाने का आरोप सहसपुर थाना क्षेत्र के सेलाकुई का है पूरा मामला

……………………………………………………………………………………………………………….

पौड़ी: खुली पोल पौड़ी में स्वच्छ भारत अभियान की खुली पोल शहर का कूड़ा डाला जा रहा चौखम्बा सड़क किनारे सड़क पर राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार डीएम से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई प्रशासन की लापरवाही से लोगों में नाराज़गी।

……………………………………………………………………………………………………………….

मसूरी: डीएम का बयान ज़िलाधिकारी एस.ए.मुरुगेशन का बयान सीवर लाइन योजना के कार्य की निगम से ली गई जानकारी 2 साल में बनने वाली योजना 6 सालो में क्यों नहीं बनी? – डीएम निगम अधिकारियों से होंगे जवाब तलब- ज़िलाधिकारी सीवर लाइन योजना 61 करोड़ 73 लाख से बढ़कर हुई 106 करोड़।

……………………………………………………………………………………………………………….

 

ऋषिकेश: चोर गिरफ्तार लाखों की नगदी के साथ चोर गिरफ्तार 28 नवंबर को बीमा कंपनी के दफ़्तर में हुई थी चोरी पुलिस ने 2 लाख 17 हज़ार रुपए भी किए बरामद बीमा कंपनी के दफ़्तर में ही नौकरी करता था चोर ।

……………………………………………………………………………………………………………….

 देहरादून:MDDA का नोटिस 19 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को MDDA का नोटिस पार्किंग की व्यवस्था ना होने पर दिया गया नोटिस सालों से चुप्पी साधे एमडीडीए ने की कार्रवाई नोटिस तक ही सीमित रहती है MDDA की कार्रवाई ।

……………………………………………………………………………………………………………….

पिथौरागढ़ :अवैध लकड़ी पुलिस ने पकड़ी अवैध लकड़ी कार पेंटर के घर से अवैध लकड़ी बरामद लाखों में बताई जा रही लकड़ी की कीमत आरोपी कार पेंटर गिरफ्तार,तलाश जारी जाजरदेवल थाना क्षेत्र का है मामला।

……………………………………………………………………………………………………………….

अल्मोड़ा: रहस्य बरकरार हिमांशु धर्मसत्तु की मौत का रहस्य बरकरार 9 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नहीं कर पाई खुलासा मृतक के पिता ने मीडिया के माध्यम से न्याय की लगाई गुहार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 24 से 48 घंटे पहले मौत का ज़िक्र।

To Top