हल्द्वानी: कान की मशीन को इंग्लिश में hearing aids information in Hindi कहते हैं। इसे कम सुनाई देने वालों के लिए बनाया गया है। यह विशेष प्रकार के उपकरण हैं जो कान में पहनने से ठीक से सुनाई देने लग सकता है। श्रवण यंत्र या सुनवाई मशीन या कान की मशीन आवाज़ को बढ़ा देते हैं जिससे उन्हें सुनना आसान हो जाता है। हल्द्वानी संस्कार स्पीच सेंटर एंड ओडियोलॉजिस्ट डॉक्टर बिजय कुमार ने बताया कि इन यंत्रों को सुरक्षित रखा जाना बहुत आवश्यक है। कई लोग इसका लापरवाही से इस्तेमाल करते है।
उन्होंने बताया कि-
- मशीन को गिला ना होने दें।
- कभी टीवी ,फ्रीज, मिक्सी जैसी इलेक्ट्रोनिक वस्तु के ऊपर ना रखें।
- रोज साफ करें।
- मशीन साफ करने वाली वस्तु से अलग रखें।
- नहाते वक्त मशीन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।
- शुरू में थोड़ी-थोड़ी देर पहने।
- मशीन का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रहें कि पहले इससे सुनने के लिए कम लोगों से बात करें। एक बार में ज्यादा दवाब ना दें।
- मशीन के सेल लगातार बदले।
- कान व मशीन में तेल जैसी चीज ना लगाए।