World News

बंधक बना सिर कलम किए गए जर्मनी के नागरिक का शव मिला

नई दिल्ली-न्यूजरुमपोस्ट-  इंसानियत के काले चहरे की काली करतूत एक बार फिर सामने आई।  इस काली करतूत को अंजाम दिया है  फिलीपींस के आंतकी संगठन अबु सय्याफ ने।  जर्मनी के नागरिक को बंधक बनाने के बाद उसका सिर कलम कर दिया गया। उसका शव बरामद हो चुका है।  सैन्य अधिकारियों के हवाले से बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में जर्गेन कैंटनर नाम के व्यक्ति का उनकी नौका से अपहरण कर लिया गया था और उनका शव सुलु द्वीप से बरामद हुआ है। शव जर्मनी को सौंप दिया जाएगा। कैंटनर की पत्नी सबीन मर्ज उनकी खाली पड़ी नौका में मृत अवस्था में मिली थी। फिलीपीनी सेना ने कहा कि आतंकवादियों ने उन दोनों का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वे नौका में सवार होकर मलेशिया के सबा राज्य से जा रहे थे।पिछले महीने एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से कंटनेर का सिर कलम किए जाने का वीडियो पोस्ट किया गया था। जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मंत्रालय ‘इस घटना से सकते में है।’अबु सय्याफ फिलीपींस का सबसे छोटा, लेकिन सबसे हिंसक आतंकवादी संगठन है, जो लोगों का सिर कलम करने समेत अन्य प्रकार की बर्बरता के लिए जाना जाता है।

 

 

 

To Top
Ad