देहरादून: उत्तराखंड में 188 राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाएगा। सरकार ने इस योजना के तहत जिलेवार और ब्लॉकवार चिह्नित विद्यालयों की सूची शुक्रवार को जारी की। इन विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता दिलाने के लिए कार्यवाही के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए गए हैं। अगले शैक्षिक सत्र से इन्हें संचालित किया जाएगा।
पिछले साल कैबिनेट ने इन स्कूलों को बनाने का फैसला किया था। उत्कृष्ट स्कूल के मानक के लायक स्कूल न मिलने पर हरिद्वार के खाते में केवल 10 ही स्कूल आएं हैं। जबकि वहां 12 स्कूल बनने प्रस्तावित हुए थे। सूत्रों के अनुसार कुछ समय पहले ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों की लिस्ट सरकार को भेजी थी। अंतिम समय तक इनमें संशोधन होते रहे।
यह भी पढ़े:रामनगर में संदिग्ध परिस्थिति में महिला को लगी गोली,हल्द्वानी से मुरादाबाद रेफर
यह भी पढ़े:दहेज में नहीं मिली बाइक तो दामाद ने ससुर को बनाया बंधक, घर में लगा डाली आग
अटल उत्कृष्ट स्कूल का प्रोजेक्ट शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल है। एनसीईआरटी की किताबें लागू करने, यूनिफार्म और किताबों का मूल्य डीबीटी के जरिए बैंक खातों में जमा कराने के फैसले के बाद हर ब्लॉक में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने पर फोकस किया था।
पांडे ने कहा कि पर्वतीय ग्रामीण इलाकों में अच्छे स्कूल बनने से जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी, वहीं पलायन भी रुकेगा। अधिकारियों को सीबीएसई की संबद्धता की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। कोशिश की जा रही है कि शैक्षिक सत्र 2021-22 से इन स्कूलों में पढ़ाई शुरू करा दी जाए।
जिला – विद्यालयों की संख्या
अल्मोड़ा – 16
बागेश्वर – 06
चमोली – 18
चंपावत – 08
देहरादून – 12
हरिद्वार – 10
नैनीताल – 16
पौड़ी – 30
पिथौरागढ़ – 16
रुद्रप्रयाग – 06
टिहरी – 18
ऊधमसिंहनगर – 14
उत्तरकाशी – 12
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशियां लेकर आएगा साल 2021,आनें वाली है बंपर भर्तियां
यह भी पढ़े:हल्द्वानी में बुजुर्ग महिला के साथ एक करोड़ की ठगी,युवक ने बेच दिया घर,ऐसे खुला मामला