Bageshwar News

पहाड़ में हादसे से परिवार में मचा कोहराम, मां की मौत, बेटा घायल

File Photo
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

बागेश्वर: पहाड़ से एक बार फिर एक दर्दनाक घटना की जानकारी सामने आई है। बागेश्वर जनपद में एक अल्टो कार खाई में गिर गई जिसकी वजह से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई l इसके अलावा उनके एक बेटे को भी गंभीर रूप से चोट आई है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

बता दें कि मंगलवार की देर शाम घिंघरतोला सिरोली के पास कार संख्या यूके-05-1013 अनियंत्रित होकर ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार चालक मसौली निवासी 28 वर्षीय हरीश पांडे को काफी चोट आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो लोगों को खाई से बाहर निकाला। मगर कुंती देवी तब तक दम तोड़ चुकी थी। घायल हरीश पांडे को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

To Top