Champawat News

कमाल कर दिया अनुप्रिया… लोहाघाट की बेटी हरियाणा में बनी अफसर

Ad
Ad
Ad
Ad

चंपावत: राज्य के होशियार बच्चे नाम रौशन करने की कड़ी में कभी पीछे नहीं रहते। इस बार चंपावत की एक बेटी ने हरियाणा सरकार में पीसीएस के पद पर चयनित होकर राज्य को गौरवान्वित किया है।

बता दें कि मूल रूप से चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के कलीगांव के टूणा तोक की रहने वाली अनुप्रिया राय का चयन हरियाणा सरकार में पीसीएस के पद पर हो गया है। अनुप्रिया की इस उपलब्धि ने उनके परिजनों का सीना तो चौड़ा किया ही है। साथ ही क्षेत्र में जश्न का माहौल बना दिया है।

अनुप्रिया राय ने हरियाणा पीसीएस के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित करते हुए बता दिया कि बेटियों को कभी कम नहीं आंकना चाहिए। अनुप्रिया के पिता मुकुल राय एवं माता किरण राय, लोहाघाट अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद में कार्यरत हैं। अनुप्रिया को बधाई एवं शुभकामनाएं।।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: टॉपर आंचल को सलाम,जंगल में बकरियां चराकर पढ़ाई की और हासिल किए 92.6 प्रतिशत अंक
To Top