Jobs

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए दोबारा आवेदन शुरू

Ad

BPSC Assistant Professor Vacancy 2025: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और पहले मौका छूट गया था…तो अब चिंता की कोई बात नहीं। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर 1711 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन विंडो खोल दी है। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है, जो पिछली बार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे।

ऑनलाइन आवेदन की तारीख:

19 जून से 30 जून 2025 तक इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

कुल पद और विभागवार डिटेल:

BPSC इस भर्ती के तहत 25 मेडिकल विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति करने जा रहा है।
कुछ प्रमुख विभागों में पदों की संख्या इस प्रकार है:

एनेस्थिसियोलॉजिस्ट: 125

औषधि (Medicine): 120

स्त्री रोग एवं प्रसव (Gynecology): 120

शिशु रोग (Pediatrics): 106

पैथोलॉजी: 84

रेडियोलॉजी, टीबी एंड चेस्ट, मनोरोग, दंत रोग जैसे अन्य विभागों में भी अच्छे खासे पद शामिल हैं।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

संबंधित विषय में MD, MS, DNB या MDS डिग्री अनिवार्य है।

साथ ही सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के रूप में 3 साल का अनुभव ज़रूरी है।

जो अभ्यर्थी बिहार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में हैं और मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से अनुभव रखते हैं, वे भी पात्र हैं।

आयु सीमा:

अनारक्षित (पुरुष): अधिकतम 45 वर्ष

अनारक्षित (महिला) / OBC / EBC: अधिकतम 48 वर्ष

SC/ST (सभी): अधिकतम 50 वर्ष

राज्य सेवा में कार्यरत चिकित्सक: अधिकतम 50 वर्ष

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
चयन पूरी तरह शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू में मिले अंकों पर आधारित होगा।
MD/MS, PhD और सरकारी अनुभव को वेटेज मिलेगा।

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग: 100

SC/ST (बिहार): 25

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा।

Ad
To Top