Nainital-Haldwani News

इंग्लैंड में बोला हल्द्वानी के आर्यन जुयाल का बल्ला, डेब्यू में खेली शानदार 85 रनों की पारी

हल्द्वानी: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने प्रतिभा को दिखाने के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के अलावा अन्य रास्ते भी खोज लिए हैं। क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा का कोई मुकाबला नहीं है और हर माहौल में खुद को ढालने के लिए खिलाड़ी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सीनियर्स ही नहीं बल्कि जूनियर्स भी दूसरे देश जाकर क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे हैं।

हल्द्वानी निवासी आर्यन जुयाल भी इन दिनों में इंग्लैंड में हैं और प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शिरकत कर रहे हैं। अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। SOUTHPORT & BIRKDALE क्रिकेट क्लब के लिए आर्यन जुयाल का पहला साल है। कुछ दिन पहले ही वह हल्द्वानी से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। Leigh CC, Lancashire के खिलाफ पहले मैच में आर्यन ने 125 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके शामिल थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आर्यन जुयाल 10वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उनकी पारी के बदौलत ही साउथ पोर्ट 202 रन बना सकी।

इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब घरेलू क्रिकेट पर नजर बनाए रखते हैं और अच्छा प्रदर्शन करने वालों के साथ अनुबंध किया जाता है। आर्यन का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रदर्शन शानदार रहा था। उनके बल्ले से 2 शतक निकले थे। बता दें कि आर्यन के अलावा मयंक मिश्रा और दीक्षांशु नेगी भी इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। उत्तराखंड के इन युवाओं ने अन्य खिलाड़ियों को भी एक दिशा दी है। आर्यन जुयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। वह भारतीय अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। वहीं अंडर-19 वनडे टीम की कप्तानी भी आर्यन ने श्रीलंका दौरे में की थी। साल 2018 में भारत ने वनडे सीरीज़ को 3-2 से जीता था।

To Top