Uttarakhand News

बदरीनाथ मंदिर में रील्स बनाना पड़ा भारी, कई मोबाइल किए गए जब्त

featured image credit google/social media

Uttarakhand Chardham Yatra: Police Action: Mobile Seized: Case Filed:

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को नियमित करने के लिए प्रशासन की तरफ से कई सख्त कदम उठाए गए हैं। यात्रियों को मंदिर की मान्यता और नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन ने मंदिर परिसर में रील्स, वीडियो और फोटोग्राफी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है। जो भी यात्री नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। इसी बीच नियमों का उल्लंघन कर रहे यात्रियों पर कार्यवाही की खबर सामने आई है। इस कार्यवाही के अंतर्गत फोटोग्राफी करने वाले व फर्जी पंजीकरण के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है। (Rudraprayag Police Action)

पंजीकरण की तिथि के साथ छेड़-छाड़

रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉo विशाखा भदाणे ने बताया कि पुलिस की टीम पर्यटन विभाग के साथ यात्रियों के पंजीकरण को चेक कर रही है। इस बीच जवाड़ी में चेकिंग के दौरान कुछ यात्रियों द्वारा दिखाए गए पंजीकरण और उसपर अंकित तिथि में अंतर था। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सम्बंधित यात्रियों और ट्रेवल एजेंट से पूछताछ की। लेकिन कोई उचित जवाब ना मिलने पर उन सभी को रुद्रप्रयाग कोतवाली भिजवा दिया गया। जहां पर उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए। यात्रियों द्वारा पंजीकरण की तिथि में छेड़-छाड़ से दूसरे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। (Chardham Yatra Fake Registration)

8 घंटे तक जब्त रहा मोबाइल

इसी के साथ बदरीनाथ मंदिर परिसर में रील्स, वीडियो और फोटोग्राफी करने वाले 15 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। मंदिर परिसर में मोबाइल पर लगे प्रतिबन्ध के बाद भी यह लोग मंदिर में फोटो खींचते व वीडियो बनाते पाए गए। इसके बाद पकड़े गए इन सभी लोगों का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया साथ ही इन सभी का चालान भी किया। बता दें कि पुलिस ने करीब 8 घंटे तक इन सभी का मोबाइल जब्त किए रखा। साथ ही सभी का 500 रूपए का चालान भी काटा। कोतवाल नवनीत भंडारी ने बताया कि मंदिर परिसर में रील्स बना रहे लोग बंगाल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से आए थे। (Mobile Seized in Badrinath)

To Top