Bageshwar News

कपकोट का सरकारी स्कूल, 41 बच्चे सैनिक स्कूल परीक्षा में सफल, कई के गणित में 100 अंक

Kapkot Success Story: Kapkot Government School: Sainik School Entrance Exam:

आज के समय में यह बताना बहुत मुश्किल है कि शिक्षा, खेल, सोशल मीडिया कला, उद्योग आदि ऐसा कोनसा क्षेत्र है जहाँ उत्तराखंड वासियों ने अपनी मेहनत से हमारे प्रदेश का नाम स्वर्ण अक्षरों से ना लिखा हो। जहाँ युवा अपने हर प्रयास से देवभूमि उत्तराखंड को राष्ट्रीय और विश्वपटल पर संकल्पबद्ध होकर मान-सम्मान दिला रहे हैं। तो वहीं स्कूल के विद्यार्थी भी उन सभी युवाओं साथ अपनी उपलधियाँ लेकर प्रथम पंक्ति में चलते हुए नज़र आ रहे हैं। बागेश्वर जिले के कपकोट से एक ऐसी ही अविश्वसनीय उपलब्धि की खबर सामने आ रही है। कपकोट के आदर्श प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाले सभी 41 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर के कीर्तिमान बना दिया है।

कक्षा 5 में पढ़ने वाले इन सभी 41 बच्चों में से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्हें गणित विषय में पूरे 100% अंक प्राप्त हुए हैं। इन सभी बच्चों की उपलब्धि को अविश्वसनीय इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि ये सभी बच्चे सरकारी विद्यालय के छात्र हैं। कई बड़े प्राइवेट स्कूल जहाँ, ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने में असमर्थ रहते हैं, वहां इन बच्चों की सफलता इनकी लगन और अध्यापकों के मार्गदर्शन को परिभाषित करती है। उत्तराखंड को प्रोत्साहित करने और अपनी सफलता व अनुभव से प्रदेश के लोगों में ऊर्जा भरने के लिए हर आयु का योगदान होना हमारे लिए गर्व की बात है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी प्राथमिक विद्यालय कपकोट को प्राप्त हुई सफलता की सराहना अपने फेसबुक पोस्ट में की है।

छात्र आयुष्मान शाही को 300 में से 272 अंक और शुभम सती को 300 में से 270 अंक प्राप्त हुए हैं। जितनी शुभकामनाएं और सराहना इन बच्चों को मिल रही है उतनी ही शिक्षकों को भी प्राप्त हो रही है। कपकोट प्राथमिक विद्यालय ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। नया बेंचमार्क बनाने के साथ ही इन सभी शिक्षकों ने अपने शिक्षण कौशल और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को भी सभी के सामने रखा है। शिक्षा क्षेत्र में छोटी सी उम्र में सभी बच्चों को सफलता प्राप्त होना उनके बंधुत्व को भी दर्शाता है। हल्द्वानी लाइव की तरफ से भी उन सभी बच्चों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

To Top