हल्द्वानी: बागेश्वर के पुलिस महकमे में बड़े बदलाव हुए हैं। वर्तमान के पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा अनेकों थाने, चौकियों और कोतवाली में तैनात दारोगाओं का स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा एसपी ने तबादला पाने वाले सभी उपनिरीक्षकों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा व पारदर्शिता से काम करने के निर्देश दिए हैं। जिले के पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल करते हुए, एसपी मिश्रा ने लगभग 11 दारोगाओं को इधर से उधर किया है।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के छोटे से गांव का लड़का बना आर्मी में लेफ्टिनेंट, बढ़ाया उत्तराखंड का मान
कांडा में तैनात सुरभि राणा को झिरौली थाना प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा बागेश्वर का यातायात प्रभारी मदन लाल को बनाया गया है। साथ ही कांडा के प्रभारी एसओ प्रह्लाद सिंह को अब बागेश्वर कोतवाली में पहुंचा दिया गया है। वहीं कौसानी के एसओ गोविंद बल्लभ भट्ट का तबादला बैजनाथ थाने में किया गया है।
इसके अलावा निधि शर्मा को एसओ कौसानी, महेंद्र प्रसाद को थानाध्यक्ष कांडा, राजेंद्र सिंह नेगी को चौकी प्रभारी डंगोली, दीपक बिष्ट को चौकी प्रभारी रीमा, लोकेश रावत को कोतवाली बागेश्वर, अनिवाश मौर्य को थाना कपकोट और वंदना चौहान को थाना कपकोट के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: नैनीताल: ससुर के अंतिम दर्शन को दिल्ली से आई बहु की सदमे से मौत, परिवार में मचा हड़कंप
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने सभी उपनिरीक्षकों को उनका कार्य पूरी सच्चाई और निष्ठा से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सारे के सारे मसलों का समाधान समय पर निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तय समय पर कार्य करेगी तो पीड़ित को न्याय भी जल्दी मिलेगा।
नशे के खिलाफ व्यापक अभियान जारी रखने की बात कहने के साथ साथ, उन्होंने कहा कि जनजागरूकता के साथ कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा कोविड के खिलाफ भी अभियान चलाए जाते रहेंगे। सभी अधिकारी की निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी अपने क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाएं। इसके अलावा हर छोटी बड़ी चीज़ या घटना को गंभीरता से लेने का भी बयान सामने रखा।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर के युवक ने झाड़ू से भगाया बेरोजगारी को दूर, पेश की आत्ममनिर्भर बनने की मिसाल