Sports News

इरान के मोर्तेजा चेका को पछाड़ कर सेमीफाइनल में पहुंचे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया

टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और मेडल, पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की जाबांजी का शोर लगातार जारी है। 15वें दिन भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब वह मेडल से बस एक कदम दूर हैं।

बता दें कि बजरंग पूनिया ने क्‍वार्टर फाइनल में इरान के मोर्तेजा चेका को 2-1 से हराया है। जिसके बाद वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मुकाबले के दौरान भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पहले राउंड में पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

इसके बाद कमाल दिखाते हुए विरोधी पहलवान को मैट पर पटककर बढ़त बना ली, इस जीत के साथ ही पूनिया सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। लिहाजा इससे पहले बजरंग पुनिया ने मुश्किल जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। जिसमें पूनिया का सामना एशियाई चैम्पियन किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था।

To Top